जन सरोकार

डिप्लोमाधारक प्रवासी मजदूरों को आईटीआई कालेज मे प्लेसमेंट कराकर देंगे रोजगार

काउंसिलिंग मे 25 प्रवासी मजदूरो ने किया प्रतिभाग
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
विकास खण्ड जमालपुर ब्लाक सभागार में  कैंप आयोजन करके  सेवायोजन विभाग द्वारा प्रवासी मजदूरो को रोजगार से जोड़ने के लिये शुक्रवार को ब्लाक सभागार मे रोजगार काउंसलिंग आयोजित किया गया। रोजगार काउंसलिंग मे 25 प्रवासी मजदूरो ने भाग लिया।रोजगार काउंसलिंग मे श्रम विभाग, खादी ग्रामोद्योग, विभाग,जिला समन्वय कौशल विभाग,उद्योग विभाग और जिला अग्रणी बैंक के कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी विभाग के कर्मचारियो ने अपने अपने विभाग की योजनाओ के बारे मे विधिवत रूप से जानकारी देकर रोजगार से जुडने के बारे मे बारीकि से समझाया।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ओमजी गुप्ता ने कहा कि डिप्लोमा धारक प्रवासी मजदूरो को आईटीआई कालेज मे प्लेसमेंट कराकर रोजगार प्रदान कराया जायेगा।प्रवासी मजदूर सेवा मित्र पोर्टल पर रोजगार के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है।
    काउसलिंग मे आये उद्योग विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि प्रवासी मजदू स्वयं का रोजगार करने के लिए उद्योग विभाग में आवेदन कर लोन ले सकते हैऔर अपनी इच्छानुसार व्यवसाय से जुड सकते है।प्रवासी मजदूरो को प्राथमिकता के आधार पर लोन दिया जा रहा है।
    श्रम विभाग के कर्मचारियो ने प्रवासी मजदूरो को श्रम विभाग मे पंजीकरण कराकर श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त 17 योजनाओ का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकते है।
    इस दौरान श्रम विभाग के गौतम कुमार,विजय कुमार,प्रवेश श्रीवास्तव, एपीओ मनरेगा विजय कुमार श्रीवास्तव,प्रमोद सिंह, अंबुज सिंह,सतीश कुमार सिंह ईत्यादि लोग मौजूद थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!