0 गुडवीव इंडिया के कार्यकर्ता बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के लिए चिन्हित गांवों में बच्चों की पढ़ाई का दे रहे ध्यान
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही स्कूल बंद चल रहे है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई एकदम थम सी गई है जिसे मद्देनजर रखते हुए गुडवीव इंडिया ने बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के लिए चिन्हित गांवों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और सभी बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे। इस उद्देश्य से अप्रैल से ही बच्चों को वॉट्सएप के माध्यम से शिक्षा में मदद की जा रही है। जिसमें शामिल बच्चों के मध्य विगत 15 अगस्त 2020 को देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत सेमरी, करसड़ा, रामापुर और गोवर्धनपुर के 150 बच्चों के मध्य स्वतंत्रता दिवस, कोरोनावायरस और बचपन इन तीन विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान करसड़ा की अनामिका बिंद कक्षा 7 ने प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान शुभम कनौजिया कक्षा 7 रामापुर और तृतीय स्थान करीना कक्षा 6 रामापुर ने प्राप्त किया साथ ही 5 अन्य बच्चे लक्ष्मिना, सोनम बिंद, नंदनी भारती, सोनाली और कोमल को सांत्वना पुस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण करते हुए प्रोग्राम के सहप्रबंधक जयप्रकाश ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों के समक्ष जब तक एक लक्ष्य नहीं होगा, चुनौती नहीं होगी उनमें निखार नहीं आएगा। उनकी प्रतिभा को स्तरीय बनाने के लिए ग्राम स्तर पर समय समय पर ऐसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं आयोजित होते रहनी चाहिए। जब तक आपके सामने चुनौती नहीं होगी आप अपनी क्षमता का आंकलन नहीं कर सकते। क्षमता को धार देते रहना होगा तभी आज का बच्चा एक काबिल बन पाएगा। क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिस प्रकार बच्चों ने रुचि और उत्साह दिखाया है वह काबिले तारीफ है। अभिभावकों से उम्मीद है कि बच्चों के मनोबल को बनाए रखेंगे ताकि उनको अभाव व कुंठा से बचाया जा सके। अन्य क्षेत्राधिकारी भोलानाथ मौर्य ने कहा गुडवीव के उद्देश्यों बारे में बताते हुए कहा कि उसे पाने के लिए बच्चों और अभिभावकों को बीच आज जो उत्साह है उसे बनाए रखें। यह बच्चें आपके अपने है और इनको सच्ची सीख देना आप सबकी जिम्मेदारी है।
साथ ही इन चारों समुदाय के जरूरतमंद 640 बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ व अन्य स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया गया। जिससे बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे इस मौके पर गुडवीव इंडिया के सामुदायिक सुविधादाता इंदु देवी, प्रमिला पटेल, अनीता मौर्या, रेनू पटेल, बिंदु सरोज, नंदनी मौर्या, पूजा विश्वकर्मा एवं पंचदेव आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।