क्राइम कंट्रोल

3 अवैध असलहों व 5 अदद कारतूस संग 3 एवं 65 लीटर अवैध शराब के साथ 5 गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा 3 अवैध असलहों व 5 अदद कारतूस के साथ 3 अभियुक्त एवं 65 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
उनि संजय़ कुमार सिंह थाना अहरौरा मयहमराह कां सुरेन्द्र यादव, कां राघवेन्द्र सरकार के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त रमेश सिंह उर्फ सुक्सू पुत्र बद्री पटेल निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा मीरजापुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ ग्राम पटिहटा के पास से समय 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
उनि संतोष कुमार यादव थाना अदलहाट मयहमराह उनि अभय नाथ यादव, कां संदीप कुमार यादव के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त परदेशी पुत्र जवाहिर निवासी रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चन्दौली को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ ग्राम सिकिया मोंड़ के पास से समय 19.25 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
उनि संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मयहमराह कां सतीश चौधरी,कां अविनाश कुमार सिंह के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मुन्ना पनिका उर्फ मिथिलेश पुत्र लवकुश निवासी भीटी थाना मड़िहान मीरजापुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ ग्राम भीटी पुलिया के पास से समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मड़िहानपर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
वहीं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में विभिन्न थानाक्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा मे लहन नष्ट किया गया।  थाना कछवां पुलिस द्वारा अभियुक्त पटवारी सरोज पुत्र महेन्द्र सरोज निवासी कटका गोदाम थाना कछवां मीरजापुर को गिरफ्तार कर 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील यादव उर्फ गुप्पु यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी धारा थाना जमालपुर मीरजापुर  को गिरफ्तार कर 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया। थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियुक्त श्रीमान पुत्र ब्रिजवासी निवासी भांवा थाना जिगना मीरजापुर अनिल कुमार पुत्र शालीगराम निवासी बरवा परसीपुर थाना चौरी जनपद भदोही को गिरफ्तार कर 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शऱाब बरामद किया गया।थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा अभियुक्त मुलात सोनकर पुत्र भगवान दास सोनकर निवासी अर्जुनपुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर  को गिरफ्तार कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने का उपकरण बरामद किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!