घटना दुर्घटना

शार्ट सर्किट हो रहे मोटर को बंद करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिले के हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में शुक्रवार की सुबह सिचाई करने के लिए किसान के द्वारा मोटर लगाया गया था। ट्रासफार्मर में शार्ट सर्किट होता देखकर किसान मोटर को बंद करने के लिए गया कि करंट की चपेट में आकर गंभीर हो गया परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।
हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी इंद्रलोक मौर्य (50) शुक्रवार को खेत की सिंचाई करने के लिए मोटर पंप को लगाया था कि अचानक सुबह ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होता देखकर मोटर पंप को बंद करने के लिए गया । उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया शोर सुनकर मौके पर पंहुचे परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सोनभद्र के चंदौली जनपद का निवासी था विगत 5 वर्ष से हलिया थाना क्षेत्र में धमौली में जमीन लेकर खेती का कार्य करता था इसके पास दो बेटे तथा एक बेटी है। सभी अविवाहित हैं।परिजनों की सूचना पर मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी मतवार आनंद कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!