जन सरोकार

विधायक मझवां के साथ जिलाधिकारी ने बजहां गावं में जाकर किया निरीक्षण

0 नगर पंचायत कछवा के सीवर का पानी के वैकल्पित व्यवस्था की करने की मांग
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
  जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने नगर पंचायत कछंवा के नाले का गन्दा पानी बजहां ग्राम सभा के किसानों के खेत में लगभग 10 वर्ष से बहने की बजह से लगभग सैकडों बीघा खेत किसानों का जलमग्न हो जाता है। जिसकी शिकायत बजहां गांव के किसानों ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों से की गयी। इस सन्इर्भ में कोई कार्यवाही ने होने से ग्रामीणों के द्वारा मा0 विधायक सुचिश्मिता मौर्या से अपनी व्यथा को सुनाई जिस पर विधायक के द्वारा संज्ञान में लेते हुये सदन में किसानों के दूबे हुये खेत का प्रकरण उठाया गया था। जिसके क्रम में आज विधायक सुचिस्मिता मौर्या जिलााकारी सुशील कुमारप टेल व मुख्य विकास अधिकारी अवनिश सिंह, राजस्व टीम के साथ मौके का मुवायना कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पानी निकासी का प्रबन्ध किया जायेगा। जिलाधिकारा के इस आश्वासन में किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने की मिली।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!