जन सरोकार

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत पंचायत भवनों के निर्माण धीमी

०  प्रगति पर जिलाधिकारी के एडीओ पंचायतों  को लगाई फटकार
० विवादित जमीनों को उप जिलधकारी दो दिन कराये निस्तारण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह के उपस्थित में कलेक्ट््रेट सभागार में गरीब कल्याण रोजगार अभ्यिन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों व सामुदायिक महिला/पुरूष काम्प्लेक्स के धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने आज बैठक में एक-एक एडीओ पंचायत व सम्बिंत अवर अभ्यिन्ताओं व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली गयी। ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों के धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पचायत भवनों के निर्मा में धीमी प्रगति पर कहा कि यह स्थिति अत्यन्त ही चितांजनग है। उनहोंने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान की मानीटरिंग प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री के द्वारा स्व्यं की जा रही है, उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाकर पंचायत भवनों को तत्काल पूर्ण कराया जाए। बैठक में कई खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा कतिपय जमीनों पर विवाद होने की बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विकास खण्ड के ग्राम पंचायत में जमीन का जो भी विवाद हो आज ही शाम तक अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व यू0पी0 सिंह एवं सम्बंधित उप जिलााकारी को सूची उपलब्ध करा दें। 
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी उप जिलाधिकारी को आदेश निर्गत करे कि कल शनिवार व रविवार दो दिन में सभी विवादित जमीनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उनहोंने यह भी कहा कि जिस गांव में जमीन उपलब्ध नहीं है वहां के लिये अन्यत्र स्थल के चयन के लिये नियमानुसार कार्यवाही तीन में सुनिश्चित की जाए।   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बताया कि विभिन्न विकास खण्डों में 89 स्थलों पर पंचायत भवन तथा 79 स्थलों पर सामुदायिक महिला/पुरूष काम्प्लेक्स पर जमीन विवाद खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया है।  जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर जमीन विवाद न हो दो दिन के अन्दर स्टीमेट तैयार कर कार्य प्रारम्भ्। करना सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर उप निदेशक पंचायत, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, उपायुक्त मनरेगा नफीस अहमद, उपायुक्त एनआरएलएम डा0 घनश्याम गुप्ता, सभी खण्ड विकास अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, विनोद कुमार श्रीवास्तव,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!