जन सरोकार

राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

खेलक्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु जी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1889 वें दिन के क्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वयं द्वारा गूटी विधि से तैयार किया हुआ, लीची के पौध का रोपण जे .पी .पुरम ,कॉलोनी,पटेल नगर ,अनगढ़ रोड, मीरजापुर में अनुराग सिंह,प्रवक्ता,मिश्री लाल सिंह,इण्टर कॉलेज,मवैया के प्लाट में अभिनव सिंह के सहयोग से किया।
इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है, वैश्विक महामारी के चलते खेल – कूद की गतिविधियां बन्द होने के कारण खेल – कूद का आयोजन नही हो पाया अतः पौध रोपण कर के ही खेल दिवस को मनाते हुए यादगार बनाया।जब पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर सपथ ले कि खेल व पेड़ पौधों के महत्व को अपने दैनिक जीवन मे जोड़ते हुए कार्य करेंग।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!