क्राइम कोना

पाही पर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, सो रही पत्नी की भी गला दबाकर हत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
 थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गाव में  अर्ध रात्रि एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से प्रहार कर दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी। वहीं मृतक की पत्नी का भी गला दबाकर कर हत्या करने का प्रयास किया गया।घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी बिंदो देवी शनिवार की सुबह पुलिस को  सूचना दिया कि उनके पति रामवृक्ष पटेल पुत्र स्वर्गीय शिवलखन 55वर्ष की 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खेत में बने मकान पर सोते समय बीते देर रात्रि लगभग दो बजे के करीब धारदार हथियार से सिर में प्रहार कर हत्या कर दीया गया। घटना दो युवकों द्वारा कारित की गई,मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि उसको भी गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया जिस जगह चारपाई पर मृतक सोया हुआ था वहां खून फैला हुआ था वहीं मच्छरदानी में भी खून के छींटे दिखे ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक और कातिलों के बीच कुछ देर गुत्थम गुत्थी भी हुआ था।घटनास्थल पर पहुँची डॉग स्क्वायड की टीम को भी कुछ खास कामयाबी नही मिली, खोजी कुत्ता मृतक के झोपड़ी के पास से रोड तक आया फिर खड़ा हो गया। जिले से आए फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने भी घटनास्थल के आसपास काफी देर तक क़त्ल से संबंधित तथ्यों की जांच पड़ताल  करते  दिखे। मृतक के दो पुत्र है दोनों पुत्र मौर्या फिलिंग स्टेशन के पास पान चाय की दुकान संभालते है घर के बुजुर्ग की रात को सोते समय कत्ल हो जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वही पूरे गांव  दहशत का आलम था। अल सुबह अहरौरा में हत्या की घटना के बाद जिले के आला अधिकारी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन  व थाना प्रभारी अहरौरा मौके पर पहुंचे। उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ग मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!