त्रिलोकी नाथ पांडेय, छानबे (मिर्जापुर)।
राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच- 76 मिर्जापुर टू इलाहाबाद सहित अन्य राष्ट्रीय राज मार्गो पर भी राष्ट्रीय भाषा हिंदी का प्रयोग नहीं हो पा रहा है, यदि संकेत चिन्ह पर हिंदी भाषा का प्रयोग होता तो ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र की आवाम-राहगीरो को सुगमता होती। उल्लेखनीय है कि कार्यदायी संस्थान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो द्वारा दिशा सूचक बोर्ड पर अग्रेजी का उल्लेख किया जा रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ व बहुतायत बङे बुजुर्गो के साथ श्रमिको के हित की अनदेखी हुई है। बेहतर होता कि अग्रेजी व हिन्दी दोनो का प्रयोग किया जाता। यदि अग्रेज के अग्रेजी से इतना प्यार है विभाग को तो आम आदमी की जिंदगी की हित को देखते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र मे सांकेतिक बोर्ड पर उल्लेख हिन्दी आम जनता के हित मे बताया गया है।