स्वास्थ्य

टीबी-कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी से मजदूरों को किया जागरूक

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
शनिवार को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा राजगढ़ क्षेत्र के बलुआ बजाउर गांव के साईं इंटरप्राइजेज इंटर लॉकिंग प्लांट पर कार्य कर रहे मजदूरों के बीच टीबी व कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी के संदर्भ में उपस्थित लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। डीसी सतीश यादव द्वारा उक्त क्रम में बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी आ रहा हो, खांसी के साथ बलगम या, खुन आ रहा हो, उसे शाम को अक्सर बुखार आ जा रहा हो या उसका लगातार वजन घट रहा हो, सीने में दर्द या भूख न लगने की शिकायत हो तो, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर अपना निःशुल्क जांच व इलाज कराकर शीघ्र स्वस्थ हों और दूसरे को भी स्वस्थ बनाए रखने  का सराहनीय कार्य करें, साथ ही साथ सरकार द्वारा टीबी के मरीजों को पूरे इलाज तक रुपया 500 प्रति माह दिए जाने वाले योजना का भी लाभ उठाएं,
उक्त के संदर्भ में बताया गया कि आप समस्त लोग, किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त लक्ष्णों से यदि ग्रसित पाते हो तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, पर शुल्क सरकारी सुविधा दिलाकर मानवता का परिचय देते हुए, भारत का एक सच्चा नागरिक बनने का प्रयास करें।
साथ ही साथ किसी से मिलते, या बात करते समय बराबर मास्क या गमछा से स्वयं के मुंह नाक ढके रखते हुए साबुन से हाथ धोने का बराबर प्रयास करते रहे, वह अपने साथ साथ दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरणा दे, जिससे कि हमारा समाज टीबी व कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी से शीघ्र मुक्त हो सके।
उपरोक्त कार्यक्रम में राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एसटीएस अजित कुमार सिंह उपस्थित रहकर अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!