0 अनुप्रिया पटेल ने कहा- देश ने आज एक महापुरुष खो दिया है
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि यह विश्वास करना सचमुच बेहद पीड़ादायक है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी अब हम सबके बीच नहीं रहें। उन्होंने कहा कि देश ने आज एक महापुरुष को खोया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी जी के निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ-साथ शोक संतप्त् परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल एवं मीरजापुर के जिलाध्यक्ष इंजी. राम लोटन बिंद ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक प्रकट किया।