पडताल

मण्डलायुक्त ने किया संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 

शासन के निर्देश के क्रम में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर प्रीति शुक्ला के द्वारा पूर्वाह्न 10:40 बजे संयुंक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया कि उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात चन्द्रजीत सिंह यादव तैनात हैं, परन्तु उन्हें विगत 2 दिन से बुखार है, इलाज हेतु अवकाश पर लखनउ में हैं तथा मनोज परिचालक आकस्मिक अवकाश पर है।  इसके अलावा सभी कर्मचारी उपस्थित पायें गये। निरीक्षण के समय कार्यालय के मेन गेट के आस-पास काफी घास पायी गयी, कार्यालय परिसर की सफाई हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही वर्चुअल स्कूल एवं ई-ज्ञान गंगा तथा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी के कार्यभार ग्रहण के बारे जानकारी करने संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 अगस्त 2020 से वर्चुअल स्कूल एवं ई-ज्ञान गंगा के माध्यम से पठनपाठन हेतु स्वप्रीा चैनल नम्बर-22 पर कक्षा 9 एवं 10 की कक्षायें पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक एवं अपराह्न 4.30 बजे से सांय 6.30 बजे तक तथा डीडीयूपी पर कक्षा 10 एवं 12 की कक्षायें अपराह्न एम बजे से सायं 6.30 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक समय सारिणी के अनुसार संचालित हाती हे। पठन पाठन की मानीटरिंग हेतु 10-12 विद्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षकों के द्वारा नेडल अधिकारी नामित किया गया है। यह भी बताया गया कि जिन छात्रों के पास एड््राइड फोन व टेलीविजन की उपलब्धता नहीं है उनके लिये विभाग द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रधानाचार्य को समाचार विभाग प्रयागराज द्वारा लर्निग मैटेरियंल उपलब्ध कराया है। निरीक्षण के समय संयुंक्त शिक्षा निदशक द्वारा अवगत कराया गया वर्ष 2008 से कार्यालय भवन किराये पर संचालित है। उक्त भवन में कार्यालय संयुंक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर एवं उप शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल का कार्यालय स्थित है। उक्त भवन का मासिक किराया क्रमशः रू0 5422 एवं 5175 रू0 प्रति माह है। कार्यालय के निर्माण हेतु राजकीय इंटर कालेज मीरजापुर के हास्टल के बगल में भूमि चिन्हित की गयी है विभाग द्वारा धनराशि का आवंटन न किये जाने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!