मिर्जापुर

मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत होंगी स्वामी गोविंदाश्रम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता द्विवेदी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश शासन माध्यमिक शिक्षा अनुभाग 8 की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने पत्र जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 8 वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत करने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत जिला के पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत पैडापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता द्विवेदी को भी सम्मानित किया जाएगा।

विशेष सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तविहीन शिक्षक गणों को यह पुरस्कार सम्मान स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में उक्त पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गण के लिए निर्धारित लाभ एवं सुविधाएं अनुमन्य नहीं होंगी।

जिले की एकमात्र वित्तविहीन विद्यालय की प्रधानाचार्या को इस सम्मान से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है, ऐसे में वित्तविहीन शिक्षकों समेत जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर है और लोग लगातार श्रीमती द्विवेदी को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!