डिजिटल डेस्क, वाराणसी।
एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती परमहंस स्वामी अड़गनानंद महाराज की कुशलक्षेम हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एपेक्स हॉस्पिटल का दौरा किया, स्वामी जी से उनकी सेहत की जानकारी लेने के पश्चात उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी दौरान एपेक्स के कोविड क्रिटिकल केयर की आईसीयू, वेंटीलेटर, हाई फ्लो ऑक्सीजन, बाईपेप आदि व्यवस्था निरीक्षण कर जानकारी ली. आईसीयू क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ एसएस बेहरा एवं डॉ मुकेश गुप्ता से उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों के ट्रीटमेंट प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए सीएमओ डॉ बीबी सिंह को उस प्रक्रिया को अन्य कोविड होस्पिटलों में भी अपनाने हेतु निर्देशित किया।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरुप पटेल, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव द्वारा एपेक्स कोविड क्रिटिकल केयर की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि अबतक कुल 198 मरीज इलाज के लिए भर्ती किये जा चुके हैं जिसमे 138 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं एवं 35 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही कोविड संक्रमित मरीजों की डिलेवरी, ओर्थपेडीक सर्जरी, डायलिसिस और 4 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दिए जाने की जानकारी से अवगत कराया. प्लाज्मा थेरेपी पर जिलाधिकारी ने सीएमओ सर को कोरोनावीरों की सूची एवं एनजीओ के सहयोग का आश्वासन देते हुए कोरोना वीरों से प्लाज्मा दान की अपील की।