क्राइम कोना

किराना स्टोर के गोदाम को चोरों ने खंगाला, मालिक ने पुलिस चौकी पर दी तहरीर

डिजिटल डेस्क,ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)।
गुरुवार की रात लगभग एक बजे ड्रमंडगज बाजार के गड़बड़ा रोड स्थित बेबो किराना स्टोर के गोदाम का दोनों ताला तोड़कर चोर गोदाम में घुसकर पूरे गोदाम को खंगाल डाला।
 बेबो किराना स्टोर के मालिक प्रमोद कुमार केशरी ने पुलिस चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज को तहरीर देकर बताया कि हमारे गोदाम के दोनों ताला तोड़कर गोदाम से लगभग 80000 (अस्सी हजार रुपए) का किराना का सामान चोर उठा ले गये। गोदाम में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया है।
ड्रमंडगंज क्षेत्र में आयेदिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। मजे की बात यह है कि ड्रमंडगंज पुलिस चौकी गड़बड़ा रोड पर ही है और पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बेबो किराना स्टोर का दुकान व गोदाम है।
पुलिस के नाक के नीचे से चोरी हो जाना कई सवाल खड़े करती है। क्या ड्रमंडगंज पुलिस रात्रि में गस्त नहीं करती है? यदि पुलिस गस्त करती है तो पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोर गोदाम का ताला तोड़कर किराना का सामान लेकर कैसे चले गए? चोरी की घटनाएं पुलिस पर सवालिया निशान लगा रही हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!