मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारीयों के साथ की समीक्षा गोष्ठी, साथ में मिर्जापुर की अन्य ख़बरें

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा राजपत्रित अधिकारीगण के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी, उक्त समीक्षा गोष्ठी में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्र / जाँच, आईजीआरएस, लंबित प्रारम्भिक जाँच, लंबित विभागीय जाँच, पॉक्सो एक्ट की पैरवी, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, महिला संबंधी अपराध, अन्य गम्भीर अपराध, लम्बित एस0आए0 केसेज, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी, लंबित विवेचना के संबंध मे समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

नरसिंह चौहान राष्ट्रीय चौहान महासंघ के जिलाध्यक्ष बने

जमालपुर (मिर्जापुर)।

क्षेत्र  के हरदी सहिजनी ग्राम पंचायत निवासी नरसिंह चौहान को राष्ट्रीय चौहान महासंघ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर चौहान समाज के लोगो ने खुशी का इजहार किया है।
शुक्रवार को चौहान समाज के लोगो ने बाजार मे नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया।लोगो ने कहा कि चौहान समाज मे नई उर्जा का संचार होगा।चौहान के नियुक्ति पर राष्ट्रीय चौहान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
इस दौरान संजय चौहान, नंदलाल चौहान, सुरेश चौहान, बाबूलाल चौहान, मानसिंह चौहान,जयसिंह, नारद चौहान, घुरे चौहान, सुजीत चौहान, पप्पू चौहान, शिवपूजन चौहान, विजय चौहान, प्रशांत चौहान, रामविलास चौहान,दूधनाथ चौहान ईत्यादि लोग मौजूद थे।

 

कोविड 19 के सेम्पलिंग के दौरान लैब टेक्नीशियन बेहोस

मिर्जापुर।

विकास खंड कोन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह से शुक्रवार को पांच सदस्यीय टीम कोविड-19 सैम्पलिंग करने गए थे जहाँ लैब टेक्नीशियन गस्त खाकर गिर पडे। जिससे शैम्पलिंग स्थल पर अफरा-तफरी मच गया। जानकारी के अनुसार कोविड-19 का शैम्पलिंग करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह की टीम क्षेत्र के चंदेल डढ़िया व प्रधान डडिया गांव में सैंपलिंग कर रही थी। उसी समय पीपी किट पहनकर सेंपलिंग कर रहे विनोद कुमार सिंह लैब टेक्नीशियन गस्त खाकर गिर पडे। स्वास्थ्य कर्मी के बेहोश होने के कारण कोरोना की जांच करा रहे लोग घबरा गए । मौके पर उपस्थित सहयोगी कर्मचारी द्वारा उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उपचार चल रहा है। जांच टीम में सुधांशू श्रीवास्तव,अवधेश मिश्रा,दीप चन्द्र सिंह, विनोद कुमार के साथ एनम, आशा,आंगनवाड़ी मौजूद रही।

यूरिया न मिलने पर आक्रोशित किसानो ने किया सड़क जाम

राजगढ़।

विकास खंड क्षेत्र के ददरा हिनौता किसान सेवा सहकारी समिति पर शुक्रवार को यूरिया खाद के लिए उमड़े किसानों ने खाद न मिलने पर मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग को जाम कर दिया। आधे घंटे जाम के बाद मौके पर पहुंचे, चौकी प्रभारी राजगढ़ ने लोगों को समझा कर किसानों को नगद खाद दिलाने का आश्वासन दिया। तब किसानों ने रोड जाम करना समाप्त कर दिया।परन्तु 12 बजे तक समिति द्वारा खाद का वितरण शुरू न होने पर आक्रोशित महिला किसानों ने पुनः मिर्ज़ापुर सोनभद्र मार्ग को जाम कर दिया।

बता दें कि विगत एक माह से यूरिया खाद की किल्लत चल रही है। जिसके चलते किसान अपने धान की फसल में यूरिया खाद का छिड़काव करने के लिए परेशान हैं। धान में विभिन्न प्रकार के रोग लग रहे हैं। पत्तियां पीली पड़ रही हैं, यही सीजन है जब धान में खाद देने पर उसका ग्रोथ होता है। पैदावार बढ़ती है। ऐसी स्थिति में यूरिया खाद न मिलने पर क्षेत्र के किसान अपना आपा खो चुका है। गुरुवार को ददरा हनौता किसान सेवा सहकारी समिति पर जैसे ही 800 बोरी खाद पहुंची, शुक्रवार की सुबह से ही किसानों कि भीड़ समिति पर जमा हो गई। 12 बजे तक खाद न मिलने पर किसानों ने मिर्ज़ापुर सोनभद्र मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लग गई।

 

सूचना पर पहुंचे, प्रभारी थानाध्यक्ष माधव सिंह मय फोर्स ,चौकी प्रभारी राजगढ़ संतोष कुमार सिंह ए डी ओ कोआपरेटिव आर के सिंह किसानों को बताया कि 800 बोरी यूरीया समिति पर आ चुकी है और 800 बोरी यूरीया और आ रही हैं जो शनिवार को 1600 बोरी खाद वितरण की जाएगी। वही थानाध्यक्ष व ए डी ओ द्वारा किसानों को समझा-बुझाकर शनिवार को चेक पर व नगद खाद दिलाने का आश्वासन दिया, तब किसानों ने जाम हटाया।लगभग तीन घण्टे सड़क जाम होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी।जिससे यात्री काफी परेशान दिखाई दीये।

 

लगातार चौथे दिन निजीकरण के विरुद्ध बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा

मिर्जापुर।
शुक्रवार को लगातार चौथे दिन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ई अनिल कुमार शुक्ल जी की अध्यक्षता में 1 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया ।सभा मे उपस्थित सभी कर्मियों ने एक स्वर में सरकार को चेताया है कि यदि निजीकरण रोका नही गया तो आंदोलन को और आगे ले जाया जाएगा यहां तक बिजली बंद करने तक भी जाया जा सकता है।
सभा मे प्रमुख रूप से इं सुशील कुमार ,इं दिव्येश, इं अंशुमान, इं राकेश ,इं चंद्रकांत मेहता आदि लोग उपस्थित रहे।

 

शिक्षाविद् पंडित कमला शंकर उपाध्याय की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर “शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण में नई शिक्षा नीति” विषयक संगोष्ठी
लालगंज।

शिक्षाविद् पूर्व प्रधानाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर ” शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण में नई शिक्षा नीति” विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक समाज की धूरी है।इनके बिना राष्ट्र, परिवार,समाज का विकास संभव नहीं है।कहा कि उपरौध क्षेत्र में पंडितजी का महत्वपूर्ण योगदान है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ क्षमा शंकर पांडे ने कहा कि शिक्षा से संपूर्ण विकास होगा। नई शिक्षा नीति की परिकल्पना एक नये भारत को बनाएंगी। ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश सिंह ने कहा कि शिक्षक के रूप में पंडितजी के सुझाव कारगर रहते थे। इसी प्रकार की बात पूर्व प्रमुख जयसिंह ने कहा कि उनकी सोच सामाजिक सर्वमान्य थी। वरिष्ठ अधिवक्ता पन्नालाल सिंह कहते हैं कि उनकी शिक्षा इतनी गहरी और उन्नत कार्य होती थी कि पढ़ने वाले छात्र सदैव एक नए रास्ते विकास की ओर बढ़ जाते थे। हलिया स्थित आदिशक्ति इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक शिव शंकर द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय उपाध्याय जी मूर्धन्य विद्वान विषय के विशेषज्ञ और जनप्रिय मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी बताया।

कहा कि वह छात्रों को सहज शिक्षा प्रदान करके मानसिक विकास में कुशल शिक्षक के रूप में स्थापित थे।भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी ने कहा कि वह पूर्णतः योग्य शिक्षक के रूप में स्थापित माने गए थे। वैज्ञानिक अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि उनके सूझबूझ के छात्र कायल थे। जेएनयू की प्रोफेसर डॉ गायत्री दीक्षित ने कहा कि शिक्षा से समाज विकास के रास्ते पर बढ़ता है। नई शिक्षा नीति देश समाज व्यक्ति के लिए हितकारी है।सुशील बाल निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक विश्वजीत दुबे ने कहा कि समाज के हित में है पंडित जी जैसे शिक्षक का होना उनके योगदान अतुलनीय महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गिरी ने किया और संचालन श्याम मोहन उपाध्याय ने किया।

वक्ताओं में चौधरी श्याम नारायण यादव, धनेश्वर गौतम, धीरेंद्र त्रिपाठी,लाल बहादुर सिंह, शिव शंकर सिंह ,श्याम सूरत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह यादव ,लालमणि पांडे जय प्रकाश उपाध्याय ,जय शंकर तिवारी, राजेश दुबे, विजय शंकर पांडे आदि शामिल रहे।

 

 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल हेल्थ टीम के द्वारा एप में उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मागा स्पस्टीकरण

सीखड़।

बताया जाता है कि स्वास्थ विभाग द्वारा विद्यालय आदि में बच्चो का चेकअप करने के लिए आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीम का गठन किया गया है कोरोना वायरस के वजह से विद्यालय बंद चल रहा है फिर भी आरबीएस के के कर्मचारियों को पीएससी पर उपस्थित होकर एप लगाने के लिए कहा गया है कुछ लापरवाह कर्मचारी पीएससी मगरहा सीखड़ पर नहीं आते है तो एप कैसे लगाए जिसपर स्वास्थ केंद्र प्रभारी सीखड़ डॉ निलेश कुशवाहा आदेशित किया गया है कि डाक्टर विनय,डाक्टर दीपाली से स्पष्टी करण मांग कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराने के लिए कहा गया है।

 

चरवाहे को देख चोर भैंस छोड़कर भागे

लालगंज।
लालगज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव में पशु तस्करों द्वारा बध के लिये लेजाते समय चरवाहों के देखने पर भैस चोरो ने छोड़ कर भाग गए जिससे भैस को काफी मारे पिटे थे विती रात को ही भैस की मौत होगई पशुपालक ढेलेई यादव ने थाना लालगज में लिखित तहरीर देकर घटना से अवगत कराएं जिसमे कार्यवाही कर रहे है।

 

भाकपा माले के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
लालगंज(मिर्जापुर)।

कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिन वादी भाकपा माले के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी महेंद्र सिंह पटेल के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बे पटरी हो चुका है हत्यारों के खिलाफ किसी प्रकार की धरपकड नही किया जा रहा है , धरना प्रदर्शन तहसील के मेन गेट पर शुक्रवार को किया गया धरना के बाद पत्रक तहसील दार को सौंपा गया।

धरना पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला अध्यक्ष जीरा भारती ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर अपराधियों का राज चल रहा है एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी क्षेत्र के घुराकाडा महेंद्र सिंह पटेल की हत्या का आज तक सुराग नहीं लग सका और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया। भाकपा माले जिला सचिव सुरेश कोल ने कहा कि महेंद्र सिंह पटेल की हत्याकांड सीबीआई से जांच कराई जाए कहा कि 8- 9 अगस्त की रात हुई हत्या का आज तक पर्दाफाश नहीं किया गया उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उनके आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई धरना के बाद पत्रक तहसीलदार कर्मेंद्र कुमार को सौंपा गया।

इस अवसर पर मृतक महेंद्र की पत्नी अनीता पटेल, श्याम मुरारी ,रीता जायसवाल, धर्मराज कोल ,गुड्डू ,मोहन,यूसू कोल, कलावती ,आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन भाकपा माले तहसील प्रभारी लालचंद कोल ने किया।

 

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
लालगंज।

क्षेत्र के पपरा निवासी मीरादेवी (27) पत्नी शशिदेव की ट्रक की चपेट मे आने से मिलिट्री कंपाउंड के पास शुक्रवार को मौत हो गई। दोनो पति पत्नी बाइक पर सवार होकर मीरजापुर से अपने घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना व करनपुर पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिए।मृत विवाहिता को एक लड़का है।

 

आबकारी व पुलिस का अवैध शराब के अड्डों पर छापा, मचा रहा हड़कंप

राजगढ़।
आबकारी विभाग और मड़िहान पुलिस की संयुक्त टीम ने राजगढ़ कंजड़ बस्ती स्थित अवैध शराब के अड्डों पर शुक्रवार शाम को औचक छोपमारी की।अचानक अवैध शराब के कारोबारियों के यहां छापेमारी होने से हड़कंप मच गया।

इस दौरान दस से अधिक भट्ठियां तोड़ी गई। इसके अलावा दर्जनों स्थानों पर छिपाकर रखे गए लहन को बरामद कर नष्ट करवाया गया। आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार को सूचना मिली कि राजगढ़ चौकी क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में कुछ लोग भारी मात्रा में कच्ची शराब बना रहे हैं। जानकारी होते ही मड़िहान आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित कर छापेमारी की गई।

मड़िहान प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह व राजगढ़ चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह मय फोर्स के साथ आबकारी की टीम संयुक्त रूप से मौके पर छापेमारी करने पहुंची। कार्रवाई के दौरान बस्ती में कई स्थानों पर छिपाकर रखे गए पांच क्विंटल लहन बरामद कर नष्ट कराया। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा। मौके से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।वही अबैध शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गये।

 

डीआईओएस ने किया चुनार क्षेत्र के 2 विद्यालयों का निरीक्षण
सीखड़।

चुनार नगर पालिका क्षेत्र के दो विद्यालय का निरीक्षण शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने किया।इस दौरान एक महिला शिक्षिका दो शिक्षक के अनुपस्थित पाये जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पहले वह पीडीएनडी इंटर कालेज गये वहां दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तत्पश्चात वह राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुचे जहां पर एक महिला शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कालेज में एक सप्ताह के सीसीटीवी फुटेज के डिटेल को देखा जिसमें महिला शिक्षिका के बराबर देर से आने की पुष्टि हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने प्रधानाचार्या को निर्देश दिया कि शिक्षिका एवं अन्य शिक्षक कार्य में लगे कर्मियों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराए लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा । उन्होंने दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्यो से कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षण कार्य संबंधी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पठन पाठन की व्यवस्था बनाये रक्खे । वर्चुअल क्लास को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।वहीं वैश्विक महामारी में पठन पाठन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए छात्र छात्राओं को शिक्षा की आन लाइन व्यवस्था से जुड़ने व उसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों के कमरे में छात्र छात्राओं के बैठने ,पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था व सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त किए निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्या रामवृक्ष प्रमुख व रश्मि सिंह मौजूद रहे।

 

बाइक व स्कूटी के टक्कर में अध्यापिका घायल

राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर स्कूटी व बाइक की टक्कर में अध्यापिका घायल हो गई। जिसे राजगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वही हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ममता उम्र 27 वर्ष पत्नी सत्यनारायण निवासी करौदा मड़िहान आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।शुक्रवार को विद्यालय बंद होने के बाद अपनी 2 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूटी से अपने घर करौदा वापस आ रही थी कि सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। जिससे ममता व दो वर्षीय बालिका सड़क पर गिर घायल हो गई। घायल अवस्था में मां बेटी को राजगढ सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया।

 

शास्त्री सेतु का रिपेयरिंग का कार्य शुरू
मिर्जापुर।

शास्त्री सेतु का रिपेयरिंग का कार्य सुरुमिर्जापुर जनपद को कई जनपदों से जोड़ने वाला शास्त्री सेतु का मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया है। सेतु के मरम्मत को लेकर के बड़े वाहनों का आवागमन बाधित था।बडे वाहन मालिक दूर के चक्कर से परेशान थे।ट्रक को नरायनपुर या प्रयागराज से घूम कर जाने में समय के साथ ही डीजल की बर्बादी होती हैं। जाम लग जाने पर कई दिन बाद चक्कर लग पाता है। कई ट्रक मालिक अपना ट्रक खडी कर दिये हैं। सेतु की मरम्मत के लिए स्थानीय नागरिक वह कई संगठन के लोग सरकार से नये पुल निर्माण व वर्तमान पुल के मरम्मत की मांग कर रहे थे। पुल मरम्मत के काम में सभी बैरिंग को बदला जाएगा। सभी ज्वाइंट की मरम्मत की जाएगी। केबल भी बदला जाएगा। जितनी टूट फूट है उसकी भी रिपेयरिंग की जायेगी।

 

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए तथा स्वच्छता अभियान में बाल वैज्ञानिकों के नवप्रवर्तन शिक्षक ने निभाई भूमिका

मिर्जापुर।

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने हेतु राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस ( विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार) व जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ० प्र० ) तथा गुरु नानक इंटर कॉलेज मिर्जापुर के प्रवक्ता (भौतिक वि० ) सुशील कुमार पाण्डेय तथा सह समन्वयक सत्यनारायण प्रसाद ( सेवा निश्चय विज्ञान अध्यापक नगर पालिका इंटर कॉलेज अहरौरा मिर्जापुर ) ने दो वर्षों से कलाम इनोवेशन लैब की स्थापना अहरौरा‌ स्थित सत्यानगंज में किया बच्चों द्वारा विभिन्न समस्याओं का हल वैज्ञानिक तरीके से करने हेतु उनके द्वारा दीया गया विशिष्ट विचार नवप्रवर्तन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कलाम इनोवेशन लैब में प्रत्येक दिन शाम को उनके नवप्रवर्तन हमें काम करते हैं तथा उनके नव प्रवर्तन को वैज्ञानिकों की मदद से उन्हें आगे बढ़ाया जाता है जिससे बच्चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति से सोचने की क्षमता एवं समाज के प्रति उनकी भागीदारी, पढ़ाई में नए-नए आइडिया विकसित करने में मदद मिलती हैं।

स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जिला समन्वयक ने एक नया आइडिया अपनाया उन्होंने अपने आसपास- पास , घर में पड़े हुएप्लास्टिक की बोतलें जिनका बाद में उपयोग करना नुकसान दायक है | बोतलों को विभिन्न आकार में काट कर | इन्हें गमले बनाएं तथा इनमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएं ( एलोवेरा रीलोय ) फूल वाले पौधे तथा मनीप्लाष्ट तथा लतर के पौधों को विकसित किया | इन पौधों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में तथा प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके स्वच्छता अभियान में मदद भी हो सकती है है इस तहत करीब 100 पौधे अपने आवास पर लगाए हुए हैं | स्वच्छता अभियान के तहत बाल वैज्ञानिकों ने शिक्षकों की प्रेरणा से साइकिल ऑपरेटेड कूड़ा उठाने की मशीन जयप्रकाश बिंद्र ,वैभव अग्रहरि का प्लास्टिक के द्वारा टाइल्स का निर्माण , आवारा पशुओं के गोबर से बायो गैस बनाकर बायोगैसे के गोबर का प्रयोग करके गमला बनाया शशिकांत विश्वकर्मा ,निखिल कुमार द्वारा प्लास्टिक बैग व फ्लाई एस से इंटरलॉकिंग ईट , रोहित मौर्य द्वारा बायोडिग्रेडेबल व अन बायोडिग्रेडेबल चीजों को अलग करने की मशीन , आर्यन प्रसाद ऑटोमेटिक बाइक स्टैंड का निर्माण किया गया है।
इन नव प्रवर्तक को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है |
रितिक विश्वकर्मा द्वारा खेतों में मेड बनाने की मशीन को राज्य स्तर पर सराहा गया है।

खेतों में से गाजर घास उखाड़ने का यंत्र रोहित मौर्य विज्ञान कांग्रेस ,आरआईएससी हैदराबाद,तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया
खेतों में से घास उखाड़ने की मशीन प्रिंस कुमार मिनी रोटावेटर अर्जुन सोनकर इन्हें सीएसआईआर नई दिल्ली, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा के राष्ट्रीय कार्यक्रम मैं केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन तथा
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा सम्मानित भी किया गया |इन छात्रों के नवप्रवर्तनो को पेटेंट के लिए भेजा गया है जो अभी प्रक्रिया में है। कलाम इन्नोवेशन लैब शिक्षकों ने अपने खर्च पर शुरू किया जो आसपास के छात्र के लिए सीखने में मदद मिल रही है। कोरोना काल में बच्चों मैं वैज्ञानिक अभिरुचि व कोविड-19 से संबंध में जानकारी हेतु राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस (5 जून) पर ऑनलाइन प्रतियोगिता भी कराई जिसमें 4 प्रदेशों के छात्र/ छात्राओं ने प्रतियोगिता किया। जिसमें निबंध, पोस्टर, स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिए गए। कलाम इनोवेशन लैब अभी जनपद के विभिन्न ब्लाकों में चलाने की योजना शिक्षकों ने बनाई है इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश से मदद भी मांगी जाएगी। इसके माध्यम से जनपद के बच्चे वैज्ञानिकों द्वारा रुवरु होंगे जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई में मदद मिल सकेगी। कोरोना काल में विद्यालयों के बंद रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई वाधित हुई। इसमें भी अध्यापकों ने विभिन्न विद्यालयों के छात्रों का ऑनलाइन मार्गदर्शन किया तथा उनकी समस्याओं का समाधान ऑनलाइन किया। समय-समय पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा आवंटीत कार्यक्रम जल संरक्षण अंधविश्वास के प्रति वैज्ञानिक जागरूकता, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, कुपोषण पर वैज्ञानिक जागरूकता, विज्ञान मेले का आयोजन जनपद के विद्यालयों के बच्चों के बीच किया गया।

 

कुशियरा फाल घुमाने के बहाने युवती से गैंगरेप का प्रयास, तीन आरोपी हिरासत में लिए गए

मिर्जापुर।
बिंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव की मोर्चा पहाड़ी पर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर – दबोचा। गैपुरा चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर मे प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र की युवती को उसी के पड़ोसी गांव का एक युवक कुशियरा फाल घुमाने के बहाने यहां ले आया था। उसने अपने गांव के दो अन्य युवकों को भी बुलाया था। गैपुरा – लालगंज मार्ग के बगल मोर्चा पहाड़ी पर जल निगम के खाली पड़े ओवर हेड टैंक परिसर मे तीनों युवक युवती के साथ छेड़छाड़ व जोर – जबर्दस्ती करने पर उतारू हो गए। युवती के आपत्ति करने तथा शोर मचाने पर युवकों ने उसकी पिटाई की। इस दौरान किसी ने गैपुरा चौकी प्रभारी को मोबाइल पर सूचना दी। आनन फानन मे पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। युवती की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!