जन सरोकार

स्वास्थ्य प्रबोधन एवं इम्यूनिटी बूस्टर आर्सेनिक एल्बम 30 मेडिसिन व मास्क वितरण एवं वृहद वृक्षारोपण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 

शनिवार को पंडित दीनानाथ योगा कॉलेज के प्रांगण में होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉक्टर अविनाश पांडे के सहयोग से स्वास्थ्य प्रबोधन इम्यूनिटी बूस्टर अर्सनिक एल्बम 30, व मास्क एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें डॉ अविनाश पांडे ने अपने संबोधन में कोविड-19 कोरोना से बचाओ सावधानी खानपान पर वृहद प्रकाश डाला और बताया कि वायरस अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है।
संक्रमित हुए ज्यादा लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वह अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो सकते हैं इसमें आम लक्षण, कम पाए जाने वाले लक्षण, गंभीर लक्षण, गंभीर लक्षण में सांस लेने में दिक्कत होता है, सीने में दर्द या दबाव, बोलने चलने में असमर्थ गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सहयोग ले वायरस संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखाई देने में 5 से 6 दिन लेकिन कुछ मामले में 14 दिन भी लग सकते हैं।
हर किसी के मन में एक सवाल कि इस कोरोना से कैसे निपटा जाए सावधानियां सबसे ज्यादा सफाई हाथों का साफ होना, चेहरे नाक, आंख मुंह को टच न करें, ग्लब्स पहने हाथों को ज्यादा से ज्यादा धोये एल्कोहल बेस्ड सेनीटाइजर का यूज करें, नॉनवेज खाने से बचें पानी ज्यादा पिएं, फलों को ठीक से धोकर खाएं सब्जियों को गर्म पानी से धोएं। डा अविनाश पांडे द्वारा बूस्टर की दवा और मास्क पुलिस चौकी प्रभारी को दिया गया।
इसी तरह से सभी डॉक्टर ने दवा मास्क दवाइयों का वितरण किया साथ में सब लोगों ने मिलकर वृहद वृक्षारोपण किया और सभी ग्राम वासियों को दवाइयों का वितरण की जिसमें डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव, डॉक्टर पीएं त्रिवेदी, डा अवनीश पांडे डॉक्टर, योगेश तिवारी,  डा दीनानाथ पांडे (पूर्व रिटायरमेंट ऑफिसर), गुरुसंडी चौकी प्रभारी, आर एस एस कार्यकर्ता मौजी, काशी दुबे, शशांक, राकेश) एडवोकेट अवनीश पांडे, मनीष पांडे ,संतोष , सज्जन तिवारी, अभिषेक, इंद्र, रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!