डिजिटल डेस्क, राजगढ़/मिर्जापुर।
ददरा हिनौता किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी मनमानी व यूरिया खाद की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को यूरिया खाद वितरण के दौरान समिति के कर्मचारियों द्वारा एक व्यक्ति को 2 बोरी यूरिया की कालाबाजारी करते देख एक महिला शोर मचाने लगी। महिला के शोर मचाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही यूरिया खाद की बोरी छोड़ आरोपी मौके से फरार हो गया।जिससे आक्रोशित किसानों ने सहकारी समिति के कर्मचारियों पर यूरिया खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे, और किसानों की भीड़ सड़क पर उतर आई।लेकिन समिति के सचिव ने बताया कि कालाबाजारी करने का आरोप गलत है। शनिवार को खाद ए आर कोआपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी के निगरानी में बतवाया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को ददरा हिनौता किसान सेवा सहकारी समिति पर 1200 बोरी यूरिया आई थी। जिसका वितरण न होने पर आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर समिति के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था। थानाध्यक्ष व एडीओ कोआपरेटिव के समझाने बुझाने व शनिवार को खाद का वितरण कराने के लिए कहे जाने पर किसान मान गए थे। वहीं शनिवार को सुबह से ही किसानों की भीड़ ददरा हिनौता किसान सेवा सहकारी समिति पर इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी, ए आर कोऑपरेटिव व पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण शुरू किया गया। परंतु नगद खाद न मिलने पर किसान आक्रोशित हो गए। जिससे खाद वितरण बंद कर दिया गया।
किसानों की माने तो ददरा हिनौता किसान सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारियों द्वारा अपने चहेतों को यूरिया दिलाई जा रही है। वही रात्रि में यूरिया खाद की कालाबाजारी भी की जा रही है।
स्तरीय ब्लाक संरक्षण समिती की बैठक
जमालपुर(मीरजापुर)। ब्लाक स्तरीय ब्लाक संरक्षण समिती की बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार मे हुई।
बैठक मे गरीब, बंधुआ मजदूर परिवार के बच्चो को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया गया और रणनीति तैयार की गयी।
बैठक मेबंधुआ मजदूर,गरीब परिवार के बच्चों और बिना माता-पिता के 14 बच्चो का छात्रवृत्ति के लिये स्पांसरशिप फार्म भरा गया जिसमे 8 छात्राओं और 6 छात्रो का फार्म भरा गया।छात्राओं को पढ़ाई के लिये बारह सौ एवं छात्रों को एक हजार रुपये की छात्रवृति दी जायेगी।
इस दौरान बीडीओ हेमंत कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी राकेश सिंंह,बाल संरक्षण अधिकारी रमेश प्रजापति,प्रदीप, गुलाब, रामआसरे,राजीव ईत्यादि लोग मौजूद थे।
यूरिया के लिए किसानों ने इफको बाजार पर हंगामा कर राजकीय मार्ग को घण्टो किया जाम
मड़िहान।
शुक्रवार की भोर से बाजार स्थित इफको बाजार की तरफ से संचालित दुकान पर यूरिया लेने के लिए किसान जुट गए भीड़ इतनी बढ़ने लगी कि मुख्य सड़क मार्ग से लेकर इफको बाजार के परिषर के अंदर पैर रखने की जगह नही बची पौ फटते ही लाइन में लगे किसान भूख प्यास से तड़प रहे थे दोपहर तक जब दुकान नही खुला तो कर्मचारियों पर दबाव बनाने लगे कर्मचारियों ने बताया कि गोदाम में खाद नही है इसलिए शटर नही उठाया गया तो भारी संख्या में केंद्र पर मौजूद किसानों ने हंगामा करते हुए घंटो तक मिर्ज़ापुर शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लग गई जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुच कर किसानों को समझाने बुझाने लगे लेकिन किसान उनकी बात मानने को तैयार नही हुए इफको बाजार के कर्मचारियों की सूचना पर पहुचे अधिकारियों के आस्वाशन पर तत्काल एक ट्रक यूरिया मंगाया गया और एक एक बोरी पर किसान वितरित कराया गया तब जाकर किसान माने शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर पुलिस के जवानों को तैनात कर वितरण किया गया।
किसान के सापेक्ष में यूरिया न होने के कारण हजारो किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा।किसानों का आरोप है कि क्षेत्र की समितियों पर नगद यूरिया न मिलने से किसानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे है। सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है।यूरिया के अभाव में किसानों की उपज आधी हो गई है।
करोड़ो की लागत से बन रहे प्रगतिशील दिव्यांग विद्यालयों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
० मिली खामिया तय समय सीमा पर नही तैयार हुई भवन ठेकेदार समेत अधिकारियों को लगाई फटकार
मड़िहान। तहसील क्षेत्र में दो अलग अलग स्थान जिसमे दीपनगर सिरसी संपर्क मार्ग ककरद गांव में बन रहे मूकबधिर विद्यालयी भवन व छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले पठन पाठन कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें भवन निर्माण पूर्ण था जिसके बाद पैक्सपेड कार्यदायी संस्था से बन रहे 100 बेड के छात्रावास जिसकी कुल लागत 10 करोड़ 59 लाख रुपये है का निरीक्षण करने पहुचे जहा अवर अभियंता नागेंद्र कुमार कुशवाहा से सवालों की बौछार लगा दी जिसमे पता चला कि 15 अक्टूबर 2015 से भवन निर्माण चालू है जिसे जिसे दिसम्बर 19 में दिव्यांग विभाग को हैण्डओवर करना था लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ है जिसपर कड़ी नाराजगी जताई।और जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर विभाग को सौंपने का आदेश दिए।
दूसरी ओर पटेहरा गांव स्थित बन रहे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारिता संघ लिमिटेड विभाग से समेकित विशेष माध्यमिक बालक बालिका माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुचे जहा का कार्य धीमी गति से चलने पर विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।भवन निर्माण 17.07 करोड़ की लागत से बनना है।30 दिसम्बर 2017 से विल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा है।यहा पर शिक्षण संस्थान और 50-50 बेड के बालक बालिका आवासीय भवन बनने है।विभागीय जेई अनिल कुमार ने बताया कि 21 अगस्त 2019 को कुल मिलाकर अभी तक 7 करोड़ रुपये ही विभाग से रिलीज हो पाया है।जिसके चलते अभीतक 37 प्रतिशत तक कार्य हो पाया है।परिसर में बन रहे ओवर हेड टंकी में अनिमियतता देख जेई को कार्य मे सुधार लाने को कहा।
पूछने पर बताया कि सड़क बनाने का प्रपोजल इंटरनल है।मेन सड़क से जोड़ने का अलग से बजट मिलेगा तो कार्य करवाया जाएगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शुशील कुमार पटेल,मुख्य विकसाधिकारी अविनाश सिंह आदि रहे।
यूरिया पाने को किसान कर रहे रतजगा फिर भी खाली हांथ घर को लौटे
विकास खण्ड पटेहरा कला में यूरिया की किल्लत देखने को मिल रही है लाचार किसान यूरिया पाने की ललक में दो बजे रात्रि (भोर) से ही आगे आओ पहले पाओ की ललक से अपना आधार व खतौनी लेकर पथरौर सहकारी समिति पर डटे है किंतु 480 बोरी यूरिया पाने के लिए कम से कम 500 किसान व किसान महिलाये कड़ाके की धूप से बचाव हेतु वगैर खाये पिये लाइन में लगे है उसी में संस्था के लेनदेन करने वाले किसानों की भी अलग लाइन है जिन्हें एक चेक पर पांच बोरी खाद मिलनी है संस्था के सचिव नितेश कुमार मिश्र की माने तो केवल एक ट्रक खाद चेक पर ही देने के लिए कम पड़ रही है फिर भी आधार और खतौनी वालो को कहा से मिल सकेगी खाद 20 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र की संस्था पथरौर में खाद का कोटा ही कम है जहाँ एक रैक में चार ट्रक खाद मिलनी चाहिए वहां केवल दो ट्रक ही खाद मिलती है सबसे ज्यादा फजीहत अधिया बटाई वाले किसानों की है वे किसी प्रकार लाइन से लग कर नम्बर पर आ भी गये तो उनके नाम खतौनी ही नही है जिससे सारा मेहनत ही बेगार हो गया इस क्षेत्र में बड़े किसानों की संख्या ज्यादे है जहाँ भूमिहीन भी कम नही है लाचार लोग अधिया बटाई पर खेती तो कर दिया किन्तु जब यूरिया ही फसल को नही मिल रही तो उनके खून पसीना की कमाई पर ग्रहण लगता दिख रहा है इसका प्रमाण पथरौर समिति पर देखने को मिल रहा है एक ट्रक खाद में 480 बोरी खाद आती है जिसके लिए सैकङो किसान चेक वाले है जिन्हें एक चेक पर पांच बोरी खाद मिल सकती है जबकि उन्हें दस बोरी की आवश्यकता है उसी प्रकार आधार वाले कम से कम चार सौ किसान व महिलाये ठोकर खा रही है जिन्हें चार बोरी की आवश्यकता है नम्बर आने पर मात्र एक या दो बोरी खाद मिल रही है इस प्रकार आवश्यकता को देखते हुए वही लोग बार बार भीड़ लगा कर अपने खेत को यूरिया देने हेतु बेताब है किसान गोपाल तिवारी अशोक मौर्य उदयराज सिंह संकठा प्रसाद भानू प्रताप आदि किसानों ने सरकार व प्रशासन की निंदा की है।
घरेलू विवाद में युवक ने लगाई फांसी, मण्डलीय अस्पताल रेफर
लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी दुबार खास गांव निवासी 21 वर्षीय राहुल कोल को परिजनों की फटकार अच्छी नही लगी वह सुनसान पाकर घर के बगल मड़हे में फांसी लगा कर झूल गया परिजन किसी काम से उधर जाने पर देखे तो आनन फानन में फंदा छोड़ा कर जमीन पर लिटाये डायल 108 से पीएचसी पटेहरा पहुंचे जहा डाक्टर वाजिद जमील द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर देख डायल 108 से मण्डलीय अस्पताल रेफर किया।
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर पौध रोपण के साथ पौध भेट कर शिक्षक को किया गया सम्मानित
खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1896 वें दिन राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वयं द्वारा गूटी विधि से तैयार किया हुआ ,लीची के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा ,मीरजापुर के परिसर में शिक्षकों ने मिलकर किया।
इस अवसर पर कागज़ी नीबू का पौध विद्यालय के शिक्षक विमल कुमार सिंह को भेट कर ग्रीन गुरु जी ने किया सम्मानित।
पौध रोपण के समय शिक्षक विमल सिंह,योगेश चन्द्र त्रिपाठी,राम नयन सिंह, विशाल कुमार सिंह व कुछ दिन पूर्व एक बंडल टपकन सिचाई की पाईप ग्रीन गुरु जी को अपनी तरफ से भेट करने वाले रण विजय सिंह उर्फ रिंकू सिंह,भावां तथा सहयोगी गण राज कुमार सिंह,अनूप शर्मा,गुप्तेश कुमार,साजन मौर्य व जीवित लाल साथ मे थे।
इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
बाइक व रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल
चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर मुझे हरा कला गांव के पास बाइक व रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर से बाइक सवार विक्रम सिंह 55 तथा इनका पुत्र वरुण सिंह 25 निवासी जगदीशपुर थाना चील्ह गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां पुत्र वरुण सिंह की हालत गंभीर बताई जाती है पुलिस ने रोडवेज बस व चालक को हिरासत में ले लिया है।घटना शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे की बताई जाती है।
स्टाफनर्स कोरोना पॉजिटिव संदिग्ध पाए जाने पर मचा हड़कंप
राजगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के एक महिला कर्मचारी का नोजल टेस्ट में कोविड-19 संक्रमित पर जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों का थर्मल टेस्ट कराने के लिए सिंपल वाराणसी के बीएचयू में भेजा गया है। इधर सिम्पल नोजल कीट टेस्ट मे संक्रमित हुए स्टाफ नर्स को कोरेंटिन में रखा गया है।
प्रभारीचिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने बताया कि महिला स्वस्थ्य रूप से अस्पताल में अपनी ड्यूटी समय से निभा रही थी। उसके शरीर में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं पाया गया। लेकिन जब सिंपल नोजल कीट टेस्ट कराया गया। तो महिला कोविड-19 की पॉजिटिव पाई गई। इस दिशा में उसके संक्रमित होने से साथ में काम करने वाले सभी कर्मचारी उसके संपर्क में आए होंगे। इसलिए सभी कर्मचारियों का थर्मल टेस्ट कराने के लिए सिंपल बीएचयू भेजा गया है। कितने लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। जिसके चलते पुरे स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के मन में दहशत व्याप्त है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता मिलने पर छात्राओं शिक्षकों व अभिभावकों मे हर्ष
गैपुरा कलना स्थित वैद्य श्रीकांत कन्या इंटर कालेज को माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता मिलने पर छात्राओं शिक्षकों व अभिभावकों मे हर्ष व्याप्त है।माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अपर सचिव सतीश सिंह ने मान्यता पत्र जारी किया है। प्रबंधक शेषधर पांडेय ने बताया कि इंटरमीडिएट संवर्ग मे साहित्य कला गणित व विज्ञान वर्ग मे मान्यता प्राप्त हुई है। प्रधानाचार्य उमा शंकर मिश्रा विनोद पांडेय डा सुनील पांडेय राधेश्याम शुभम शेषमनि अशोक राकेश मनोज सर्वेश आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
सनबीम स्कूल नरायनपुर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
सनबीम स्कूल नरायनपुर में कोरोना संक्रमण की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए टीचर डे मनाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सिंह एवं अभिनव सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन श्री दीपक मधोक एवं निदेशक माननीय भारती मधोक ने वर्चुअल प्लेटफार्म से सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संबोधित किया। विद्यालय के संगीत टीचर रामानंद एवं तबला शिक्षक राजन कुमार ने संगीत की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अलग-अलग उपाधियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय के पीजीटी मैथ टीचर रविंद्र दुबे को सहचर्य शिक्षा रत्न अवार्ड मिला। वहीं विद्यालय की तरफ से प्रसारित पत्र पाने वाले शिक्षकों में सुनील सिंह, अरविंद कुमार, शर्मिला सिंह, अखंड प्रताप सिंह, सौरभ श्रीवास्तव , दीपक यादव, विकास कुमार सूर्य, शबनम आरा, आयशा परवीन, राजकुमार भोला, प्रियंका सिंह, सुशील सिंह श्रुति पांडे, प्रीति भट्टाचार्य रही। डायरेक्टर अभिषेक सिंह एवं अभिनव सिंह में शिक्षकों को संशोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही है जो कभी हार नहीं मानता वह हर परिस्थिति में अपने छात्रों एवं देश को उन्नत बनाने के लिए राह तलाश कर ही लेता है और उसका महत्व कभी कम नहीं हो सकता और मुझे गर्व है कि वह इस कोरोना महामारी के दौर में भी अपना कार्य उसी लगन और जिम्मेवारी से निभाया है। कार्यक्रम का संचालन आइसा परवीन ने किया। कोआर्डिनेटर मिस्टर नीरज दुबे ने धन्यवाद संप्रेषित किया।
16 वर्षीय किशोरी का बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरण, मुकदमा दर्ज
चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी का बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार की शाम 7:00 बजे घर से 50 मीटर की दूरी से अपहरण कर लिया । जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के इंटर की छात्रा 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से 50 मीटर दूर मंदिर पर थी कि अज्ञात बदमाशों ने उसको जबरन मुंह बंद कर अपहरण कर लिया । बताया जाता है कि छात्रा के पास मोबाइल फोन था जिसने 1 घंटे बाद अपहरण की सूचना परिजनों को दी सूचना पाते ही परिजन परेशान हो गए उन्होंने इसकी जानकारी पीआरबी 112 पुलिस सहित चील्ह थाना को दिया सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष चील्ह दल बल के साथ अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर 4 घंटे लगातार 2 किलोमीटर की एरिया में खोजबीन करते रहे कि 5 घंटे बाद करीब 12:30 बजे छात्रा अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर किसी तरह अपने घर पहुंची घर पहुंचने पर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी तथा सीओ सदर व थाना प्रभारी चील्ह ने छात्रा को शनिवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे मिर्जापुर के महिला थाना ले गए छात्रा के बयान पर चील्ह पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया घटना के 18 घंटा बाद चील्ह पुलिस ने किशोरी छात्रा के चाचा के तहरीर पर भारतीय दंड संहिता 363व 342 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
प्रधान व प्रधान पति का सीओ ने लिया बयान
हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत ऊंटी ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी व उनके पति राजेंद्र प्रसाद द्वारा राज्य महिला आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग व उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर ग्राम पंचायत के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीने जाने पर जांच पड़ताल के नाम पर अधिकारियों द्वारा पीड़ित करने का आरोप लगाया था।ग्राम प्रधान के ऊपर अनियमितता के आरोप में वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीन लिया गया था जिसपर दोनों ने वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार बहाल नही होने पर आत्म हत्या की धमकी दी थी। इस संबंध में मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ लालगंज भानु प्रकाश सिंह ने शनिवार शाम चार बजे ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी व उनके पति राजेंद्र प्रसाद को हलिया थाने पर बुलाकर मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सीओ लालगंज भानु प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान व उनके पति द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग,राज्य महिला आयोग तथा उच्चाधिकारियों के यहां आत्महत्या की धमकी दी गई थी। जिसके संदर्भ में मामले की जांच पड़ताल हेतु दोनों को थाने बुलाया गया था तथा दोनों को समझाया गया कोई भी गलत कदम नहीं उठाए। उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा रखने के लिए कहा गया है।
लिप्ट्स काट रहे मजदूर की पेड़ से गिरकर मौत
मड़िहान कस्बा स्थित शनिवार अपराह्न तीन बजे लिप्ट्स का पेड़ काट रहे मजदूर की पेड़ से गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया।साथीयो के सहयोग से सीएचसी ले जाया गया देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय कस्बा निवासी संतोष सिंह ने चहारदीवारी के अन्दर लगे लिप्ट्स पेड़ को एक जमुई बाजार के आरामशीन ठीकेदार को बेचा था शनिवार की सुबह आरा मशीन के ठीकेदार मजदूरों से पेड़ कटवा रहा था। अपरान्ह तीन बजे थाना क्षेत्र के धरकर गांव निवासी रामचंदर 60 वर्ष अपराह्न तीन डाली की छटाई करने पेड़ पर चढ़ रहा था अचानक पैर फिसलने से नीचे चारदीवारी पर गिर गया और अचेत हो गया हादसे के बाद ठीकेदार भाग गया।साथी मजदूरो ने घायल को लेकर घर जाने लगे इसी विच जानकारी होने पर घर स्वामी संतोष सिंह पहुंच गए मजदूरों की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए जहाँ चिकित्सक ने देखते ही डाक्टर कैलाशनाथ बिंद ने मृत घोषित कर दिया मजदूरों का कहना था कि ठेकेदार अगर समय से इलाज के लिए ले गया होता तो उसकी जान बच सकता था।मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन के साथ ग्रामीणों की अस्पताल पर भीड़ जमा हो गयी।ठीकेदार के खिलाफ कार्यवायी की मांग करने लगे।समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही हुआ था।पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच कर उचित कार्यवायी की जाएगी।
दो पक्षो में ईंट पत्थर के साथ चली गोली: एक को गोली लगी, एक दर्जन लोग घायल
शनिवार की सुबह चील्ह गांव के लल्लू प्रसाद यादव तथा अजीत यादव के परिवार के लोगों से एक दूसरे पर वाहन में धक्का देने के कारण विवाद हो गया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विबाद हो गई थी ।बताया जाता है कि शनिवार के शाम को एक पक्ष दूसरे पक्ष को घटना के संबंध में शिकायत करने गया तो बाद विवाद बढ़ गया तथा दोनों पक्षों से लाठी डंडा ईट पत्थर चलने के साथ-साथ दोनों पक्षों से कई राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें एक पक्ष से अजीत यादव 22 को गोली लगी इसी पक्ष के राजन यादव, लक्कड़ ,लायक चंद, महेंद्र, नरेश ,मनेंद्र को गंभीर चोट आई जबकि दूसरे पक्ष से लल्लू प्रसाद अमर यादव, पार्थ यादव, कुमारी पूजा, भूलन देवी को भी गंभीर चोटें लगी घटना की सूचना पाते ही चील्ह पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल मिर्जापुर ले गए । दोनों पक्षों से समाचार लिखने तक तहरीर दी गई है किंतु मुकदमा पंजीकृत नही किया गया है इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है मौके पर फोर्स तैनात है।जिसमे जिला अस्पताल से हरीप्रशाद, लक्कड़ ,अजित यादव को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।