स्वास्थ्य

कटर प्लांट पर कार्यरत मजदूरों को टीबी के प्रति किया जागरूक

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
भारत सरकार द्वारा देश से सन 2025 तक टीबी जैसे जान लेवा बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए गए  संकल्प को पूरा करने हेतु जनपद मिर्जापुर के क्षय विभाग द्वारा 5 सितंबर को अहरौरा क्षेत्र के ग्राम घमंहापुर में स्थित जय माँ भंडारी कटर प्लांट पर कार्यरत मजदूरों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
उक्त जागरुकता अभियान  अंतर्गत क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा मजदूरों के बीच,टीबी रोग के सम्पूर्ण लक्षणों जैसे, दो सप्ताह से ज्यादा समय से खासी आना, खांसी के साथ बलगम या खून आना, सीने में दर्द, या भूख न लगना, शाम को अक्सर बुखार आ जाना आदि लक्षणों के पाये जाने पर तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करके वहां निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा के साथ साथ पूरे इलाज तक मरीज को प्रति माह रुपया पाँच सौ खाते में दिए जाने की जानकारी विस्तारपूर्वक देते हुए उपस्थित लोगो से आग्रह किये कि आप सभी कहीं भी किसी भी व्यक्ति को बताए गए लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं, तो उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क सुविधाओं को दिलाने में मदद करते हुए व्यक्ति के जीवन कि रक्षा करने में मददगार बने।
Baliraji
साथ ही साथ बताया कि, कोरोना की महामारी से बचने हेतु भी दो गज की दूरी, वह नाक एवं मुँह को ढके रखें,  साबुन से अपने हाथ को समय समय पर धोते रहने का भी प्रयास करते रहें।
   टीबी जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात  सतीश यादव द्वारा विभागीय टीम के साथ अहरौरा एवं अदलहाट क्षेत्र के निजी चिकित्सकों से भी संपर्क करते हुए टीबी रोगियों के प्रति उनकी सरकारी  दृष्टिकोण से निर्धारित की गई जिम्मेदारियों व रोगियों को प्रदान की जा रही सरकारी निःशुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।  आयोजित कार्यक्रम के दौरान चुनार सीएचसी के एसटीएस इफ्तिखार अहमद व एसटीएलएस अखिलेश कुमार यादव मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!