जन सरोकार

लायंस क्लब ने कोविड-19 सहायतार्थ 100 नग पीटीई कीट डीएम-राज्य मंत्री को सौंपा, जरूरतमंदों के लिए पांच ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की

० शहर के 3 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
शनिवार को देर शाम लालडिग्गी स्थित लायंस सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में लायंस क्लब ने कोविड-19 सहायतार्थ 100 पीस पीटीई कीट डीएम-राज्य मंत्री को सौंपा।  निशुल्क पांचऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की और
शहर के 3 शिक्षकों को किया गया सम्मानित किया गया। लायंस क्लब मिर्जापुर की ओर से संस्थाध्यक्ष लायन अनिल बरनवाल एवं लायंस सदस्यों ने ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा मंडल 321 में प्राप्त ग्रांट कोविड-19 ग्रांट से सौ नग पीपीई किट भेट किया। इसके साथ ही लायन डॉक्टर चंद्रकेतू के प्रयास से जरूरतमंदों के लिए पांच ऑक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया कराया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब मिर्जापुर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि जहां हमारा पूरा देश कोविड – 19 महामारी से जूझ रहा है इस परिपेक्ष्य में लायंस क्लब मिर्जापुर द्वारा जिला प्रशासन को सहयोगतार्थ माननीय मंत्री जी को 100 पीपीई किट भेंट किया एवं पांच गैस ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व रखा है जो जरूरत पड़ने पर उसको भी दे दिया जाएगा। जिस पर मंत्री जी ने कहा कि इससे हमारे स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, और कहा कि हमने देखा है कि लायंस क्लब समाज के सबसे नीचे तबके के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन केदारनाथ अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से खतरा अभी भी बहुत है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क नितांत आवश्यक है। इस दौरान लायंस क्लब की ओर से शहर के 3 शिक्षकों क्रमशह प्रभुनाथ वर्णवाल, श्रीमती राधा यादव व मोहित खरे को सम्मानित भी किया गया इसके पूर्व क्लब के सचिव नितिन अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर मंत्री श्री पटेल का स्वागत किया तथा क्लब के सदस्यों द्वारा मंत्री जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।  के सचिव नितिन अग्रवाल ने संबोधन के दौरान अब तक के तथाआगामी सेवा कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Baliraji
 इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल बरनवाल एवं सचिव नितिन अग्रवाल, मदन अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, बबीता चंद्रा, संगीता अग्रवाल, बीना बरनवाल, केदारनाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, मदन मोहन दास अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राजेश तिवारी, साधना तिवारी, संगम लाल अग्रवाल, सोमेश्वर मिश्र, माया मिश्र, वैष्णव दास उपाध्याय, अनिल अग्रवाल, लायंस प्रेसिडेंट किरण चतुर्वेदी, सरिता अग्रवाल, केशव चंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!