० कार्यालय परिसर जंगली पेड-पौध व कूडे का ढेर पाये जाने पर सफाइ्र कराने का दिया निर्देश, तीन अनुपस्थित कर्मियों से स्पश्टीकरण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सोमवार को पूर्वाह्न लगभग 10 बजेकर 10 मिनट पर जिला विद्यालय कार्यालय पहुॅच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर शोयब अहमद, उर्दू अनुवादक, संतोश कुमार तिवारी सहायक वित्त लेखाधिकारी, तथा प्रदीप कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि संतोष कुमार तिवार महीनों से बिना किसी सूचना के गायब है, इनके विरूद्ध लगातार कई पत्र निर्गत किये जा चुके हैं फिर भी इनकी आदत में किसी प्रकार का सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुपस्थित कर्मियों का तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय कार्यालय परिसर में साफ-सफाई अत्यन्त ख्राब पाया गया, जगह-जगह जंगली पौधे तथा कूड का ढेर पाया गया, जिला विद्यालय निरीक्षक को निदेर्शित किया गया कि तत्काल साफ-समई सुनिश्चित कराकर अवगत करायें। कार्यालय परिसर में कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है तथा कार्यालय में आने वाले लोगों की थर्मल स्केनर के द्वारा जॉंच की जा रही थी परन्तु कोविड-19 हेल्पडेस्क का बोर्ड नहीं लगाये जाने से कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये बोर्ड लगवाने का निदेश दिया गया।
संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी करने पर डी0आई0ओ0एस0 ने बताया कि ई-गंगा/स्यं प्रीा एवं डी0डी0उत्तर प्रदेश पर आनलाइन वर्चुअल क्लास संवालित हो रहे हैं, जिससे छात्रों को लाभ प्राप्त हा रहा है। वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग में जनपद के राजकीय अश्ज्ञासकी सहायता प्राप्त एवं अशासकीय संस्कृत माध्यमिक विदयालयों में कार्यरत सभ्ज्ञी अध्यापकों के समस्त शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह भी बताया कि समस् शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख संबंधित बोर्ड एवं विश्वविद्यालय को प्रतिषत कर दिये गये हैं कुछ के सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त भी हो गये हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड प्रयागराज से कुल 19 साहयक अध्यापक एवं 18 प्रवक्ताओं का पैनल प्रापत हुआ था सभी को संसूचना निर्गत हो गयी है, जिसमें से कुल 27 शिक्ष्कों ने कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। शेष के शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने की सींावना है। इन नव नियुक्त अध्यापकों के शेक्षिक अभिलेखों के सत्यापन हेतु सम्बंधित बोर्ड/विश्वविद्यालय को पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहे।