मिर्जापुर

निर्माणाधीन परियोजनाओ में तेजी लाकर समय से कार्य कराये पूर्ण : जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने निर्माण एजेंसयों को निद्रशित करते हुये कहा कि 10 करोड से 50 करोड तक के निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यो में तेजी लाकर समय से पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि जिस पर परियोजना में शासनद्वारा धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है यदि उसमें देरी होने से रिवाइज स्अीमेट बनया गया तो सम्बंधित एजेंसी को जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी आज कलेक्ट््रट सभागार में मुख्यमंत्री जी के नवीन प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के प्रगति एवं 10करोड से 50 करोड के निर्माणाधीन परियोजनाओं क्र प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
Baliraji
 विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरानप्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के समीक्षा में बताया गया कि जनपद में कुल स्वीकृत आवास 31659 के सापेक्ष वार्षिक लक्ष्य 17412 लक्षित किया गया है। पी0ओ0 डूडा के द्वारा बताया गया कि योजनान्तर्गत प्रथम किश्त 18674 लाभार्थियों को अवमुक्त किया गया है इसी प्रकार द्वितीय किश्त 13636 तथा तृतीय किश्त 9918 लाभार्क्थियों को अवमुकत् किया गया है, जिसमें अभी तक 10369 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बताया गया कि जनपद का कुल लद्वय 5797 के सापेक्ष प्राथम किश्त 5797, द्वितीय किश्त 5789 लाभार्थियों को अवमुक्त किया गया है, जिसमें अभी तक 5690 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं जो वाषि्र्क लक्ष्य का 98.15 प्रतिशत की प्रगति हे।  बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बताया गया कि ग्रामीण के अन्तर्गत कुल 12 विकास खंडों की 809 ग्राम पंचायतों में व्यक्त्गित शौचालयों का निर्माण कराया गया है। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि एस0वी0एम0जी0 के अन्तर्गत 205537 तथा एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत 72769, एन0ओ0एल0बी0 के अन्तर्गत 9595 कुल 287901 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करया गया है। बताया गया कि सभी 809 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण काय्र भी प्रगति पर है जिसके अन्तर्गत 32 सामुदायक शौचालयों को पूर्ण करा लिया गया है, 168 सामुदायिक शौचालय छत स्तर तक, 331 प्लिन्थ स्थ्तर पर, 278 नीव स्त्र पर लाकर कार्य प्रगति पर है। समीक्षा बैइक में सडकों का सुदृझीकरण एव अनुरक्षण, सांसद निधि एविं वधायक निधि में कराये जा रहे कार्यो की प्रगति, मनरेगा, आंनवाडी, अमू योजना, स्माट सिटी आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा कार्यो में गुणवत्ता के साथ तेजी लाकर समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!