विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन रमाशंकर सिंह पटेल ने मंगलवार को शक्लहा स्थित अपने आवास पर जनता दरबार आयोजित कर लोोों की समस्या को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनता दरबार मे उपस्थित ग्राम बिसौरा खुर्द विकास खंड जमालपुर के ग्राम प्रधान कृष्ण मुरारी ने स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण अपने गांव में कराए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही स्वीकृत करा दिया जाएगा।
इसके पश्चात ग्राम भरपुरा विका सखंड पहाड़ी के गिरजा प्रसाद मौर्य ने सिंचाई विभाग के ग्राम भरपुरा में भरपुरा रजवाहा को मरम्मत करवाकर रजवाहा को चालू कराने के लिए आवेदन दिया। जिस पर मंत्री ने आश्वस्त किया किया कि सिंचाई समस्या का निराकरण हो जाएगा। इस अवसर पर मनोज पांडे, कन्हैया सिंह, रामलखन, योगेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।