जन सरोकार

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चौबीस घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का दिया निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन रमाशंकर सिंह पटेल ने गुरुवार को अपने विधानसभा मड़िहान का क्षेत्रीय भ्रमण किया और लोगो की समस्या सुनकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ग्राम बलहरा में छैल बिहारी दुबे ने बताया कि हमारे घर तक बिजली नहीं है, जिस पर मंत्री श्री पटेल ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता एके सिंह को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के भीतर 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर इनके घर को रोशन किया जाय।
Baliraji
इसके बाद मंत्री ग्राम धनावल में पहुंच गए, जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव मे सौभाग्य योजना के तहत 16 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है और आज तक नहीं बदला गया। जिस पर मंत्री रमाशंकर ने एक्सईएन को कहा कि चौबीस घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदल जाना चाहिए। इस अवसर पर राहुल दुबे, राजकुमार दुबे, ग्राम प्रधान महेंद्र दुबे एवं रंजीत प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!