डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर के न्यायालय में दिनांक 08-06-2020 को वाद संख्या – 475 वर्ष 2020 राज्य बनाम धीरेज कुमार जायसवाल आदि धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 का वाद विचाराधीन है। इस मामले में सह-अभियुक्त नागेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र सुरेश चन्द्र जायसवाल निवासी संगमोहाल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर के द्वारा फर्जी कुटरचित कागजात /दस्तावेज तैयार कर बतौर जमानतदार अमरनाथ सेठ पुत्र स्व0 भैरो प्रसाद सेठ निवासी तेलियागंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर के सहयोग से एक फर्जी कुटरचित कागजात मु0 50,000/- का न्यायालय में दाखिल कर नाजायज लाभ जमानत में लिया गया।
प्रकरण संज्ञान में आने पर न्यायालय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा मीरजापुर को अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रनि कोतवाली कटरा द्वारा अभियुक्त नागेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 20/08/2020 को अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना उनि अनवर खान चौकी प्रभारी डंकीनगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में कटरा पुलिस द्वारा अभि0 नागेन्द्र जायसवाल पुत्र सुरेश चन्द्र जायसवाल निवासी संगमोहाल थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र 25 को उक्त अभियोग में दिनांक 10/09/2020 को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना को0 कटरा, उनि अनवर खान चौ0प्र0 डंकीनगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर, हेका विनोद कुमार थाना को0 कटरा मीरजापुर शामिल रहे।