पडताल

जिलाधिकारी के निरीक्षण बीएसए पाये गये अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने और अनुपस्थित 8 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण के निर्देश

विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर।
 शासन के निर्देश के क्रम कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थित समय से सुनिश्चित करने एवं कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिय उद्देश्य से जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज बेसिक शिक्षा कार्यालय का प्रातः 10ः04 बजे  पहुॅच कर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्ष्ण के समय बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा आज दिनांक 10 सितम्बर 2020 एक दिन का वेतन काटेन का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी को को दिया। 
 
Baliraji
 
निरीक्षण के समय कार्यालय के मुख्य गेट पर कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित पाया, उक्त हेल्पडेस्क पर थर्मल स्क्ेनर व सेनिटाइजर उपलब्ध था परन्तु कोई कर्म्चारी हेल्पडेस्क पर नहीं था। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया जिसमें आशीष कुमार वरिष्ठ लेखा परीक्षक, मिथलेश कुमार लेखाकार, सेवालाल कनिष्ठ लेखाकार लिपिक, कीर्ति पटेल कनिष्ठ सहायक, रमेश कुमार राय डीसी,  केशराज सिंह डीसी, रविन्द्र पाण्डेय सर्व शिक्षा अथ्ीयान लेखाकर एवं अखिलेश कुमार दूबे परिचालक अनुपस्थित रहे।
 
       निरीक्षण के समय संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि जनपद में छात्र/छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 299274 बच्चों के सापेक्ष 163622 बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण कराया जा चुका है। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त बच्चों को निःशुल्क स्वेटर के वितरण हेतु गाइडलाइन प्राप्त हो चुकी है, जिस पर कार्यवाही प्रतिमान है। निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत् प्राप्त एवं व्यय धनराशि, निर्माण कार्य, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, जूता-मोजा, दिव्यांग बच्चों का चिन्हींकरण एवं नामांकन, बालिका श्ज्ञिक्षा एवं कस्तूरबा गॉंधी आवासीय बालिका विद्यालय के विषय में विस्तृत जानकारी ली गयी।  
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!