खास खबर

सरकारी जमीन को कब्जा कराने में संलिप्तता का आरोपी लेखपाल निलंबित

विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर।

पटेहरा कला गांव के मजरा दीपनगर बाजार स्थित ललालगंज कलवारी मार्ग पर मंगलवार की देर रात भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराने के आरोप में क्षेत्रीय लेखपाल देव कुमार सिंह को उक्त वेशकीमती जमीन को कब्जा करने में दबंगो के साथ संलिप्त पाया गया, जिस पर एसडीएम शिव प्रसाद तहसीलदार की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया।
चर्चा है कि एक सफेदपोश के नाम पर भू माफिया अपना रौब जमाता था, जिसके कारण राजस्वकर्मी भी उसके सामने बौने नजर आते थे।
आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से भूमि को कब्जा करनें का खांका तैयार किया। फिर ग्राम सभा की भूमि को गांव कुछ अन्य लोग भी हथियाने में लगे हुए हैं । एसडीएम का कहना है कि गुरुवार को तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध कब्जे की जांच करने पहुची पांच सदस्यीय टीम ने सरकारी जमीन हथियाने वालो के खिलाफ कार्यवाई करने को कहा तहसीलदार ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि 67 बी की कार्यवाई कर अवैध बने मकानों को सोमवार को जमींदोज किया जाएगा। लेखपाल की संलिप्तता पाई गई जिसके कारण उसे निलंबित कर दिया गया है पूरे मामले की जांच कराई जा रही है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

ग्राम प्रधान समेत 21 के खिलाफ हुआ था मुकदमा
पटेहरा कला के बेशकीमती जमीन पर कब्जा वर्षो से चल रहा था जानकारी होने पर यहाँ तैनात तत्कालीन एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल कुंवर बहादुर के द्वारा ग्राम प्रधान समेत 21 ग्रामीणों के खिलाफ मड़िहान थाने में सरकारी भूमि को कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था तहसीलदार न्यायालय से बेदखली की कार्यवाई कर दी गई थी लेकिन बेदखल करने को कौन कहे इसी विच उनका स्थान्तरण हो गया कुछ दिन बाद लेखपाल का भी कार्य क्षेत्र बदल दिया गया नए लेखपाल की की तैनाती होते ही दिन-रात कब्जा होता रहा और पक्का निर्माण भी हो गया जिससे लेखपाल के कार्यो पर सवाल उठने लगा जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा उनके निलम्बन से अन्य लेखपालों में हड़कम्प मच गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!