0 पशुपालक ने सुबह सात बजे उठने पर देखा बकरिया वहां से गायब थी, पशुपालक ने दी थाने में तहरीर
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर भवरख गाव के सिवान मे रखे गए लगभग 250 भेड़ बकरी में से चोरी 25 बकरे व 7 बकरिया रविवार की रात मे चोर चुरा ले गए और बगल में सो रहे पसुपालक बाप बेटे भनक तक भी नही लगी। सोमवार को सुबह सात बजे पसुपालको की नींद खुली, तो बकरे बकरिया न देखने पर सन्न रह गये और चोरी की घटना का सूचना पशुपालक मुन्नीलाल ने थाने पर दी। घटना के संबंध में बताया गया कि मड़िहान थाना क्षेत्र के उखदण्ड बिरोहिया गाव निवासी मुन्नीलाल गाँव मे पानी की किल्लत को देखते हुये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंद्रह दिन पहले अपने गाँव से बकरियों को लाकर भवरख गाव निवासी पूर्व प्रधान कमलाशंकर सिंह पटेल के खेत मे रखे हुए था। रविवार को बकरियों व भेड़ को चराकर शाम को खेत मे रखा था तथा अपने 18 वर्षीय बेटे अजोर के साथ रात्रि 10 बजे तक खाना बनाकर खाकर सो गए। पशु मालिक मुन्नीलाल ने रो रोकर बताया कि भइया 3 बजे तक हमार नीदिया रोज खुल जात रहा, लेकिन पता नाही काहे सात बजे नींद हमार खुली। तब बेटे को जगाया और हमे पता भी नही चला की हमारी 32 बकरिया कब चोरी हो गई। घटना स्थल के अगल बगल गाड़ी के कोई निशान नही मिले है। ऐसे मे आशंका जताया कि पशुपालक को कोई बेहोशी के दवा देकर चोरी को अंजाम दिया। पशुपालक द्वारा चोरी गए बकरे बकरिये की कीमत लगभग 2 लाख का नुकसान होना बताया गया है। भुक्तभोगी की तहरीर पर पडरि पुलिस मामले को दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुड़ गई है।