20 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में बुधवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह थाना लालगंज मय हमराह गश्त में मामूर थे कि ग्राम बरही खुर्द से पन्ना लाल गुप्ता पुत्र स्व0 नसीब गुप्ता निवासी बरईपुर थाना लालगंज मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार थाना मड़िहान मय हमराह गश्त में मामूर थे कि ग्राम जमुई बाजार से अभियुक्त कृष्ण कुमार कोल पुत्र छोटक निवासी कोटवां थाना मड़िहान मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
146 वाहन से वसूले गये 43 सौ
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में बुधवार को जनपद में रांग साईड पार्किंग/ड्राईविंग, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, अवैध काली फिल्म, अवैध हूटर, अवैध लाल-नीली बत्ती, शराब पीकर ड्राईविंग के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकतम पुलिस बल सड़क पर दिखायी दिया। चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस/जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न यातायात अपराधों के अन्तर्गत कुल चालान वाहनों की संख्या 146 व वसूले गये समन शुल्क की कुल धनराशि 4300 रूपये 16 वाहनों से वसूली गई।