एजुकेशन

साक्षरता अभियान को उम्मीद की किरण दे रही नई पहल

विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर। 
 नई पहल एक्शन एड व आदित्य बिरला कैपिटल के तत्वाधान में ग्राम पंचायत बटोआ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 30 अभिभावक बच्चों को मास्क देते हुए सैनिटाइजर से हाथ धुलाते हुए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के तहत शिक्षा के महत्व को दर्शाने और निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य पर चर्चा की गई।
Baliraji
     नई पहल परियोजना एक्शन एड एबीसीएल के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर चर्चा करते हुए कहाकि बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक  होना सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी है बच्चों को कोरोना वैश्विक महामारी के समय घर पर ही कम से कम 2 घंटे तक पढ़ने के लिए प्रेरित करना जागरूक अभिभावक की पहचान है। उन्होंने कहा कि गरिमा और मानवाधिकार के रूप में स्वच्छता के महत्व को दोहराने के लिए साक्षरता दिवस मनाया जाता है, इसमें लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया जा सके और शत-प्रतिशत लोगों तक शिक्षा के किरण पहुंच सके। जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि लोग शिक्षा अभियान की शुरुआत कर एक पब्लिक स्कूल शिक्षण संस्थान बने, जिसमें बच्चों की बढ़ती क्षमताओं की पहचान कर उनको प्रसारित किया जा सके तथा सरकारी स्कूलों को मजबूत बनाने की दिशा में मदद कर सके। ताकि हर बच्चों को सरकारी स्कूल में मुफ्त सुरक्षित उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके।
      इस मौके पर वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार बिंद, राजू तिवारी, आनंद कुमार, बेबी कुमारी, सुशीला देवी, रेखा देवी, शिवलाल, प्रीतम, पूनम, मुन्नी, चमेला देवी, सरिता देवी, श्याम प्यारी देवी, शीला देवी, विमला देवी, गुड़िया देवी, प्रेमा देवी, सुमन देवी आदि लोगों ने बैठक में शामिल होकर साक्षरता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!