जन सरोकार

सपा ने पीड़ित परिवार का किया डेढ़ लाख रुपए का आर्थिक सहयोग

0 पाल एकता मंच जौनपुर ने 21 हजार रुपए का किया आर्थिक सहायता

0 बढ़ौना गांव में 10 दिन पहले करंट से हो गई थी दो सगे भाइयों की मौत

ओबैदुल्ला असरी, भदोही।

विकास खंड के बढ़ौना गांव में 10 दिन पहले विद्युत स्पर्धा घात से जय प्रकाश पाल के दो पुत्र रवि पाल 19 वर्ष व शुभम पल 17 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई थी। उक्त परिवार काफी गरीब व असहाय है । इस घटना को देखते हुए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा 1 लाख 50 हज़ार रुपये की नकद सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं पाल एकता मंच जौनपुर द्वारा 21 हज़ार की सहायता राशि दी गई।
इस अवसर पर विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण यादव ने कहा कि गरीबों, असहायों व‌ पीड़ितों की सहायता करना समाजवादियों की पहचान है। समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी लोग मृतक परिवार के आंसू को पोछने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में गरीबों, मजदूरों व असहायों का सबसे ज़्यादा मदद समाजवादी पार्टी के सिपाहियों ने की। पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

उन्होंने कहा कि दुख के घड़ी में सपा के सिपाही हमेशा हर वर्ग के साथ खड़े रहने का काम करते है। यह कार्य अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा नहीं किया जाता। कहा कि जयप्रकाश पाल के दो सगे पुत्र की करंट से मौत के बाद जिला प्रशासन द्वारा परिवार को तत्काल आर्थिक मदद करना चाहिए था। वहीं भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो अब तक पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल जाती। क्योंकि समाजवादी पार्टी जमीन से जुड़े लोगों की पार्टी है। जिसका काम धरातल पर दिखाई देता है। समाजवादी कभी भी हवा में बात नहीं किया करते।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास यादव, जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, पूर्व विधायक जाहिद बेग, , शोभनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जौनपुर अवध नारायण पाल, समर यादव सीए, डॉ. आरके पटेल, नगर पंचायत नई बाजार चेयरमैन विजय सोनकर, गुलाब पाल, बच्चन पाल, रामयज्ञ पाल, सुभाष पाल, सोहन,पाल, कल्लन यादव आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!