भदोही

वांछित चल रहा 2500 रुपए का इनामिया नेहाल भेजा गया जेल

वांछित चल रहा 2500 रुपए का इनामिया नेहाल भेजा गया जेल

० आईपीसी की धारा 307, 324, 504 व 506 के तहत उसके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ओबैदुल्ला असरी, भदोही।

क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा काजियाना मोहल्ले से वांछित अभियुक्त नेहाल कुरैशी पुत्र नजीर कुरैशी निवासी काजियाना भदोही को गिरफतार कर लिया गया है। जिसको संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
उक्त बातें श्री सिंह ने शुक्रवार कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि अभियुक्त नेहाल आईपीसी की धारा 147, 392, 352, 353, 323, 504, 506 व एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में बेदस्तूर वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उसके ऊपर 2500 रुपए का इनाम घोषित किया गया।

 

हालांकि न्यायालय से अंतरिम जमानत पर होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उसने फिर एक अपराध कर दिया। जिसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 324, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जब अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पड़ोस के लियाकत पुत्र स्व. मजीद कुरैशी से बच्चों के विवाद व पूर्व में मुकदमे की पैरवी आदि का पैसा न देने की बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर हम लोग मिलकर अकरम कुरैशी, तौसीफ व तौफिक को गाली गलौज करते हुए धारदार चापड से जान से मारने की नियत से वार किया। किंतु वह लोग अपने बचाव में हाथ से रोकें। जिसके कारण हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई। अभियुक्त को गिरफतार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय, कांस्टेबल अभिषेक पांडेय व आशीष कन्नौजिया शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!