विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। 976 पदों का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। टॉप 3 पोजीशन पर लड़कियों ने बाजी मारी है। पानीपत की अनुज नेहरा पहला, गुरुग्राम की संगीता राघव दूसरा और मथुरा की ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है।
जनपद मीरजापुर के सिटी विकास खंड से चंदईपुर के अनुसूचित बहु बेटे ने पीसीएस 2018 में परचम लहराकर अपने जज्बे को दिखाया है। पिता लक्ष्मण प्रसाद पूर्व सींचपाल एवं माता श्रीमती गायत्री देवी के पुत्र ओमप्रकाश पासवान ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ओमप्रकाश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
इनकी शिक्षा हाई स्कूल व इंटर गुरुनानक इंटर कालेज, बीटेक नोयडा से मैकेनिकल एमएससी हुई है। पूर्व में रोबोटिक्स इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद में 6 वर्ष नौकरी करने के बाद 2013 से 2016 तक ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार में पीएमआरडीएफ पद पर सोनभद्र में काम किये।वर्तमान में 2016 पीसीएस से बुलन्दशहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। 2018 पीसीएस में 16 वें रैंक पर जिला प्रोवेशन अधिकारी पद पर चयन हुआ है।
वहीं ओमप्रकाश पासवान की पत्नी सुषमा ने भी पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। 155 वां रैंक प्राप्त करते हुए कमर्शियल टैक्स ऑफीसर का पद पर चयन किया गया है। इनकी शिक्षा हाई स्कूल व इंटर लखनऊ, बीएससी एमएससी लखनऊ विश्विद्यालय से पास की। पिता श्यामसुंदर पूर्व वरिष्ठ पीसीएस व दादा किशुन लाल जिला जज रहे हैं। इनके इस सफलता पर वरिष्ठ समाजसेवी मोती चंद्र पासी, विनोद कुमार सरोज आदि ने बधाई दी है।
इसके साथ ही पासी सेना संगठन मिर्ज़ापुर की टीम की तरफ से पासी समाज के (नाम) पीसीएस में सेलेक्ट होने पर बहुत बहुत बधाई दी गई है। पासी सेना संगठन के मंजित कुमार सरोज जिलाध्यक्ष, अरुन सरोज (एडवोकेट)-जिला प्रभारी एवं बीरेन्द्र पासी-मण्डल अध्यक्ष ने दोनों चयनित प्रतिभाओं को बधाई प्रेषित की है।