विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर।
शनिवार को एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना व एबीसीएल के सहयोग से जनपद मिर्जापुर ब्लाक सीखड़ ग्राम पंचायत बटोवा, लरछूट में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता के दिवस के अवसर पर सप्ताहिक कार्यक्रम 8 सितंबर से 14 सितंबर चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 बच्चों ने भाग लिया सर्वप्रथम सभी बच्चों को मास्क वितरण करते हुए सैनिटाइजर से हाथ धुलवाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल जाने वाले तथा ना जाने वाले बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें बच्चों का मनोबल बढ़े और शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
इस कार्यक्रम में नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला संयोजक रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि जब तक कोई स्कूल नहीं खुल रहा है तब तक आप लोग घर में पर ही 2 से 3 घंटे नियमित शिक्षा जारी रखें ताकि शिक्षा से जुड़ाव बना रहे इसी क्रम को जोड़ते हुए एक्शन एड नई पहल के जिला उप समन्वयक कृपाशंकर त्यागी ने कोविड-19 महामारी के बचाव के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी बच्चों को दिए कार्यक्रम में सहभाग करने वाले नई पहल प्रेरक पंचदेव छात्र पूर्णिमा, सागर ,किशन, सन्नू, पूजा ,खुशबू ,दीपक इन सभी बच्चों को पुरस्कार देकर इनके हौसले को बढ़ाया गया।