पडताल

अस्थाई गौशाला का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया

डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज/मिर्जापुर।

लालगंज विकास खंड अन्तर्गत बामी गांव में बनायी गई अस्थाई गौशाला का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर कपूर सिंह ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने संरक्षित गौवंशों के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही गौवंशों के खाने के लिए चारा, भूसा, पानी आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने पशु चिकित्सको को गौशाला में गौवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये। बर्मी कम्पोस्ट पीट का निरीक्षण किये और निर्माणाधीन भूसा गोदाम का निर्माण पूर्ण कराने को कहा।

बामी गौशाला परिसर में भूसा खुले में मिलने पर उसके बचाव के लिए निर्माणाधीन भूसा गोदाम का छत निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। सीबीओ ने ग्राम प्रधान/ग्राम सचिव को निर्देश दिये कि राज्य वित्त ग्राम निधि से गोवंश श्रमिकों का भुगतान लेबर एक्ट में निर्धारित दिहाड़ी के दर से कराएं और प्रति 25 गोवंश पर एक गौ सेवक रखने का निर्देश दिए।उन्होने गौवंशों के गोबर से बनायी जा रही बर्मी कम्पोस्ट पीट का भी निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि तैयार बर्मी कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल पौधारोपण के दौरान किया जायेगा। तैयार खाद को बोरों में भरकर संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा आईडीएन चतुर्वेदी डा जेपी सिंह ग्राम विकास अधिकारी एसडी तिवारी एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!