खास खबर

वन क्षेत्र में लगे पौधों को नष्ट कर किसान कर रहे जुताई , सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने तीन लोगो को भेजा जेल

ड्रमंडगंज(मीरजापुर)।

हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज अजय सिंह की टीम ने पौधों को नष्ट कर जुताई कर रहे तीन लोगों को धर दबोचा।
बबुरा कंपार्टमेंट नंबर 6 तथा बबुरा रघुनाथ सिंह पूर्वी कम्पार्टमेंट नंबर 1 से 8 तक पचास बीघे से अधिक क्षेत्र के पौधे नष्टकर किसान खेती कर रहे हैं। पौधों को उखाड़ कर जुताई करने की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने अचानक धावा बोला और तीन लोगों को मौके पर पकड़ लिया। वनविभाग ने पौधरोपण कराया था जिसको स्थानीय किसान अपनी काश्तकारी बताते हुए पुनः उस जमीन को जोतने लगे। शिकायत पर पहुंची वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर तीन व्यक्ति को जुताई करते हुए पकड़ कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है जिसमें स्थानीय गांव निवासी बाबा, करण पाल, सुखलाल हरिजन रहे।

वन दरोगा रामनरेश पांडेय ने बताया कि बाबा वन विभाग की 2 बीघा जमीन पेड़ को उखाड़कर जोत लिया था तथा करण पाल ढाई बीघा एवं सुखलाल 3 वीघे जमीन के पेड़ों को काटकर जोत रहे थे जिसमें मय फोर्स के साथ कार्यवाही करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम मे वन दरोगा रामनरेश पांडेय, महेश यादव तथा वनरक्षक पिन्टू, सियाराम पाल, राहुल आदि लोग मौजूद रहे ।
इसी जमीन मे तत्कालीन वन क्षेत्राधिकारी भाष्कर पांडेय द्वारा 2018,19 मे पुलिस फोर्स के साथ 2 लाख 72 हजार पौधे रोपित कर कास्तकारो से सैकड़ों हेक्टेयर भूमि मुक्त कराया था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!