विमलेश प्रसाद (8299113438), मिर्जापुर।
आज लायंस क्लब मिर्जापुर की तरफ से लंका पहाड़ी स्थित जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज चावल दाल बिस्किट ब्रेड टोस्ट आदि विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते वहां पर स्थित 40 घरों में लोगों के घर पर जा जाकर के समान व खाद्य सामग्री इत्यादि उनको दिया गया।
प्रोग्राम डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन हंगर लायन संगीता अग्रवाल के साथ मिलकर लायन अध्यक्ष अनिल बरनवाल, लायन सचिव नितिन अग्रवाल, लायन अंशु अग्रवाल, लायन बबीता चंद्रा, लायन माया मिश्रा, लायनेस अध्यक्ष किरण चतुर्वेदी, लायन बीना बरनवाल, इत्यादि ने मिलकर संपादित किया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से लायन अंशु अग्रवाल ने विशेष सहयोग किया।
कार्यक्रम के समापन पर लायन संगीता अग्रवाल ने स्थिति देखकर अत्यंत द्रवित होते हुए कहा कि हम लोग लायंस क्लब की तरफ से पूरे वर्ष इसी बस्ती में विभिन्न प्रकार के सहयोग करते रहेंगे, जिसका सभी ने स्वागत और समर्थन किया।
लायन अध्यक्ष अनिल बरनवाल ने सभी लायंस क्लब के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए वर्ष पर्यंत उनके सहयोग करते रहने की अपेक्षा की और कहां कि इस बस्ती में के लोगों को किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं है बाहर के लोग आकर के यहां पर रहकर बांस की टोकरी वगैरह बना कर अपनी आजीविका चलाते हैं।