मिर्जापुर

इवेंट्स आर्टिस्ट एसोसिएशन ने पत्रक सौंपकर डीएम को समस्याओं से कराया अवगत

विमलेश प्रसाद (8299113438), मिर्जापुर। 
आज ऑल इंडिया इवेंट्स आर्टिस्ट एसोसिएशन मिर्जापुर की तरफ से जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे सभी शादी विवाह से जुड़े हुए व्यापारियों की हालत बहुत बिगड़ गई है।
ऐसे में अपनी रोजी-रोटी की परेशानी आने के कारण सभी व्यापारी सड़क पर उतरे इसमें इवेंट कलाकार साउंड डीजे फोटोग्राफर टेंट हाउस लाइट डेकोरेशन वेटर लेबर फ्लावर डेकोरेशन इत्यादि सरकार से आगामी लगन से विवाह संस्कार पारिवारिक गोष्ठी धार्मिक कार्य सभी पारिवारिक सदस्यों एवं मेहमानों की संख्या बढ़ोतरी लान पंडाल की क्षमता अनुसार किया जाए।  वर्तमान में 100 सदस्यों के साथ समारोह की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है, जो कि पर्याप्त नहीं है क्योंकि हम सब का व्यापार इन्हीं सब कार्यक्रमों पर निर्भर है।
इसलिए कम से कम 400 सदस्यों एवं अलग से स्टार्ट मैनेजमेंट टीम की अनुमति दी जाए।  सरकार से जो गाइडलाइन दी गई है हम उसी गाइडलाइन से काम करेंगे, क्योंकि हमारा भी परिवार है अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है शामिल सदस्यों में मुख्य रुप से जय प्रकाश पाठक, आतीश कुमार उर्फ पंकज अग्रहरि,  अजीत उपाध्याय,  प्रणव कुमार दुबे, अरविंद पांडे, करण सोनकर, पीयूष राज, अमित गुप्ता,  बृजेश गुप्ता, गौरव कुमार, राहुल दुबे, बॉबी खान तथा भगवती केशरी आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!