विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर।
(8299113438)
भाषा लोगों के सामने अपने विचारों को व्यक्त करने और लोगों लोगों को जोड़ने का एक माध्यम है और ऐसी ही एक भाषा है हिन्दी। सोमवार 14 सितंबर को गुडवीव इंडिया टीम ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए बालमित्र समुदाय परियोजना के अन्तर्गत मिर्जापुर, भदोही और वाराणसी के बच्चों के बीच लॉकडाउन के समय स्काइप कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोड़कर हिन्दी विषय पर वक्तव्य स्पर्धा का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बारी बारी से अपना परिचय देते हुए हिंदी भाषा पर कहानी, कविताएं आदि माध्यम से अपना विचार प्रस्तुत किया।
इस वक्तव्य स्पर्धा को लेकर बच्चों में काफी जुनून दिखाई दिया सभी बच्चों में हिंदी भाषा के सम्मान में अपनी बातें रखने की होड़ दिखाई दी। ऑनलाइन स्काइप के माध्यम से सभी के सामने अपने विचारों को रखना बच्चों के लिए एकदम नया अनुभव था जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए गुडवींव के सहप्रबंधक जयप्रकाश ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपनी इस मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है कि आधुनिक समाज में अंग्रेजी ही सबकुछ है लोगों में ये गलत धारणा आ चुकी है कि बच्चे हिंदी भाषा में पढ़ेंगे तो पढ़ाई में कमजोर हो जाएंगे। लोगों को समझना होगा कि ‘शिक्षा’ ग्रहण करने वाले की क्षमता और एकाग्रता पर निर्भर करता है साथ ही देखा गया है कि बच्चे अपने मातृ भाषा में किसी भी विषय को और तेजी से सीख पाते है अतः हमें चाहिए कि हम अपनी मातृ भाषा हिन्दी को प्राथमिकता के साथ अपने दैनिक जीवन में बिना संकोच के उपयोग करें और उसको सम्मान दें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में गुडवीव इंडिया टीम के क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ भोलानाथ मौर्य, महजबीन अंसारी, हीरामनी और शोएबा अंसारी का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त कार्यक्रम में श्रद्धा , काजल, प्रिया, किशन, अंजली, अंशु, आदित्य, रोशनी, काजल सहित कूल 55 बच्चों ने भाग लिया।