विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर।
(8299113438)
सोमवार को एक्शन एड व एबीसीएल के सहयोग से जनपद मिर्जापुर के ब्लाक हलिया के ग्राम पंचायत हलिया में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सप्ताहिक कार्यक्रम 8 सितंबर से 14 सितंबर तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा चार्ट पेपर पर स्लोगन नारा शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एवं शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति को लेकर के बच्चों के द्वारा नारा बोलते हुए गांव में प्रभात फेरी का कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी है घर की, पढ़ेंगे पढ़ेंगे अंगूठा नहीं लगाएंगे, सूखी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे आदि नारे बोले जा रहे थे।
नारा लगाते हुए बच्चों के द्वारा गांव में प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया, जिसमें वापसी के समय सभी बच्चों को एकत्रित करके नई पहल एक्शन एड एबीसीएल के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा व उप जिला समन्व्यक कृपाशंकर त्यागी ने बच्चों को उनके शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए और शिक्षा अधिकार कानून 2009 के बारे में भी बच्चों को तथा उपस्थित अभिभावकों को कोविड-19 के के बचाव सुरक्षा तथा अपने बच्चों को नियमित 2 से 3 घंटा घर पर शिक्षा का अध्ययन कराने के विषय पर जानकारी दिया गया।