बेसहारा गाय को कुल्हाड़ी से मारकर घायल करने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
हलिया थाना क्षेत्र के महोगढी गांव के एयरटेल टावर के पास से मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय ने सोमवार की सुबह आरोपित महोगढी निवासी हमीद पुत्र खलील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।महोगढी गांव निवासी संजय सरोज ने दस सितंबर को थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि गांव का ही हमीद ने बेसहारा गाय को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया जा जिससे गाय चल नही पा रही है और घर के पास पडी हुई है जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई थी।घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री व सीओ भानू प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल करते हुए घायल गाय को महोगढी स्थित पशु आश्रय स्थल में पंहुचवा दिया और घायल गाय के उपचार के लिए पशु डा.को निर्देश दिया था।
अबूझ हाल में खलासी की मौत,परिजनों ने चालक व मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
मड़िहान (मिर्जापुर)
अबूझ हाल में ट्रक खलासी की गाजीपुर में मौत ट्रक मालिक ने एम्बुलेंस से शव भेजवाया घर परिजन शव लेकर पहुचे थाने हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पटेवर गांव के मजरा कपसा झरना निवासी दयाशंकर का पुत्र महेश 18 वर्ष पड़री थाना क्षेत्र के अघवार निवासी बृजभूषण यादव की ट्रक पर खलासी का काम करता था शनिवार की शाम मड़िहान की पहाड़ियों से गिट्टी लोड कर चालक के साथ गाजीपुर जा रहा था रविवार की दोपहर ट्रक मालिक ने मृतक युवक के घर फोन कर बताया कि जिस ट्रक पर उसका पुत्र खलासी था वह ट्रक पलट गई है जिससे वह घायल हो गया है उसे इलाज के लिए गोरखपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस पर परिवार के लोग बाहन पर सवार होकर चल दिये। गोरखपुर से 65 किलोमीटर पहले ट्रक मालिक ने परिजनों को फोन कर दोहरी घाट स्थित एक ढाबे पर रोक दिया और एम्बुलेंस से युवक का शव लाकर रविवार की रात ग्यारह बजे परिजनों को सौप दिया और परिजनों को एम्बुलेंस से घर भेज दिया मृतक में चाचा को जबरन चार हजार रुपये ट्रक मालिक ने दिया कहा आगे चलो पीछे से आ रहे है जब परिजन घर पहुच कर कपड़े में लिपटे शव को खोला तो उनके होश उड़ गए शरीर पर कई जगह काले काले चोट के निशान थे शव को लेकर परिजन थाने पहुच कर ट्रक मालिक के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस गोरखपुर का मामला दिखाकर पल्ला झाड़ने लगी जिस पर परिजनों के साथ सैकड़ो की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया जिस पर मजबूर होकर पुलिस ने मनमाफिक तहरीर लिखवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि ट्रक मालिक का कहना है कि मृतक ट्रक के नीचे दबा था जेसीबी से ट्रक को उठाकर शव को बाहर निकाला गया सवाल है कि अगर किसी भी व्यक्ति की गिट्टी लोड ट्रक के नीचे दबता है तो उसका शरीर छत विछत हो जाएगा लेकिन मृतक के शरीर पर ऐसा कोई निशान नही था जो दुर्घटना सावित करे।प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पस्ट होगा।
किसानो कि खडी़ फसल पर बुलडोजर चला कर रौद दिया
नरायनपुर( मिर्जापुर )।
डेडीकेटेड फ्रेट काॅरीडोर कार्पोरेशन के तहत रेल मार्ग चौडी़करण को लेकर सोमवार को ग्राम बरीजीवनपुर मे किसानो कि खडी़ फसल पर बुलडोजर चला कर रौद दिया गया ।किसानो ने आरोप लगाया कि बिना मुआवजा दिये जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा है ।किसानो ने मांग किया कि चार गुना मुआवजा के देने के साथ बर्बाद फसल का भी मुआवजा दिये जाने की मांग किया ।
किसानो ने बताया कि रेलवे द्वारा भुमि अधिग्रहण के बाद बिना सुचना दिये खेतो मे लगाये गये धान,अरहर ,टमाटर ,पशुचारा ,परवल ,पालक , गोभी आदि की फसल को बुलडोजर के माध्यम से बर्बाद कर दिया गया ।
किसानो ने बताया कि रेलवे हमारी कीमती जमीन लगभग चार लाख वीघा के मुल्य पर लेना चाहती है जबकी इस समय बाजार का मुल्य पचीस लाख से अधिक का है ।
मौके पर उपस्थित किसान श्यामलाल ,रामनरायन, मनोज सिंह ,हरिहर सिंह ,राजेन्द्र सिह, ओमप्रकाश सिह आदि किसानो ने बताया कि हम लोगो को अभी तक कोई मुआवजा नही दिया गया है ।जितना मुआवजा रेल दे रही है उतने धनराशि मे कही भी जमीन नही मिलेगी ।हमलोगो के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी ।
गांव के कुछ किसान रामसकल ,रमाशंकर ,लक्ष्मी नरायन आदि किसान भूमि अधिग्रहण के बाद भूमिहीन हो जायेगे ।परिवार पर भारी संकट उत्पन्न हो जायेगी ।
मौके पर पहुचें एसडीएम चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नब्बे प्रतिशत किसान मुआवजा ले चुके है ।जो किसान मुआवजा नही लिये है उनका मुआवजा रखा है कभी भी अपना मुआवजा ले सकते है ।उन्होने कम रेट पर बताया कि उस समय का जो अधिकतम रेट था वही मुआवजा दिया गया है ।
इस दौरान तहसीलदार चुनार अरुण कुमार गिरी ,नायब तहसीलदार नटवर सिह ,सीओ चुनार सुशील कुमार यादव ,इन्सपेक्टर चुनार मनोज कुमार सिह ,अहरौरा थानाध्यक्ष ,जमालपुर थानाध्यक्ष ,अदलहाट थानाध्यक्ष,एक ट्रक पीएसी ,लेखपाल बिनोद यादव ,लेखपाल विजय सिह आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।
आकाशीय बिजली से पशुओं की मौत व बच्चियों को इलाज के लिए हर मदद किया जाएगा – उप जिलधिकारी
सक्तेशगढ़।
चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के बरगवा गाव में बीते दिन दोपहर लगभग तीन बजे बारिश होने लगी उसी बीच तेज गड़गड़ाहट होने के वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिससे पाच गाय व पाच बकरियों की मौत हो गई बकरी चरा रही दो बालिका भी गम्भीर रूप से झुलस गई जिसे तत्काल निजी साधन द्वारा चेचरी मोड़ अस्पताल पर के जाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में इलाज रेफर कर दिया जहा उसकी इलाज चल रहा है।
इस घटना कि जानकारी होते ही देर लेट में पहुंचे लेखपाल सहित उपजिलाधिकारी चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह ने पशु पालकों को सरकार के तरफ़ से हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा का अश्वासन देते हुए झुलसी हुई बालिका के इलाज का भी पूरा खर्च वहन कराया जाएगा ।
किशोर किशोरी ने आपस में किया शादी, बाल संरक्षण अधिकारी ने संप्रेक्षण गृह समिति को भेजा
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार को किशोर किशोरी ने परिजनों के बैगर सहमति के आपस में शादी कर लिया था।जिसकी सूचना किशोरी के भाई ने स्थानीय थाने में तहरीर के माध्यम से सूचित किया था । पुलिस ने किशोर किशोरी के शादी करने की सूचना चाइल्ड लाइन अधिकारियों को दिया था। सोमवार को सूचना पर चाइल्ड लाइन की दो सदस्यीय टीम राजलक्ष्मी यादव व विवेक कुमार श्रीवास्तव थाने पर पंहुचकर किशोर किशोरी को अपने साथ संप्रेक्षण गृह समिति के समक्ष पेश करने के लिए लेकर गयी है।बाल संरक्षण जिला क्वार्डिनेटर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ऐ आपस में परिजनों के बिना शादी कर लिया था दोनों को जिला संप्रेक्षण में पेश किया जायेगा समिति के द्वारा जो निर्णय लिया जायेगा उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
रंगोली बनाकर गृहणियों को जागरूक किया
जिगना। राष्ट्रीय पोषण माह के 14 वें दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने पौष्टिक आहार की रंगोली बनाकर गृहणियों को जागरूक किया। रंगोली प्रतियोगिता मे बबुरा गांव की रंगोली अव्वल रही। मुख्य सेविका यशोदा देवी सुषमा त्रिपाठी ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का चक्रमण कर माताओं को एक हजार दिनों तक अनिवार्य रूप से स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कुपोषित बच्चों को ऊपरी ठोस व तरल आहार के बारे मे समुचित जानकारी दी। बताया कि स्तनपान कराने से बच्चे के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बलवती होती है। इस दौरान खनिज व पौष्टिक आहार तत्त्वों फल व सब्जियों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधान सेवक रामरूप यादव ने बताया कि बबुरा गांव की आंगनवाड़ी बबिता सिंह की पौष्टिक आहार रंगोली अव्वल रही। मनिकठी जोपा नौगांव नंगवासी हरगढ़ कलना गहरवार ग्रामों की रंगोली आकर्षक रही। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विविध आयोजनों के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
लापरवाह सचिव के विरुद्ध प्रधान ने विकास कार्य अवरुद्ध होने का लगाया आरोप
पटेहरा।
विकास खण्ड क्षेत्र के गुलालपुर ग्राम पंचायत के महिला प्रधान मंजन देवी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी डीपीआरओ, को पत्र देकर ग्राम सचिव विनोद कुमार को 25 दिन से ग्राम पंचायत व कार्यालय में नही पहुचने से सारे गरीब कल्याण योजना, मनरेगा,सामुदायिक शौचालय,कैटल सेट,समतली करण, परिवार रजिस्टर की नकल जारी करना,बिगड़े हैंडपंपो की मरम्मत आदि कार्य प्रभावित है ग्राम सचिव द्वारा उद्घोषित मोबाइल नम्बर 8299393221 भी बराबर बन्द रहता है ग्राम प्रधान द्वारा लापरवाह सचिव को अपने ड्यूटी पर काम करने या उसके स्थान पर तत्काल दूसरा ग्राम सचिव की नियुक्ति की मांग की गई है महिला प्रधान मंजन देवी ने बताया कि दबंग सचिव के आगे किसी भी ब्लाक के अधिकारी की नही चलती महीनों बाद भीउसके स्थान पर किसी सचिव की तैनाती नही की गई जबकि 22 अगस्त को ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है ।
बरसात होने से अचानक मकान हुआ धराशाई
हलिया।
अचानक तेज बरसात होने से मटिखना व दिघुली गाँव में मकान गिर गया जिससे घर मे रख्खा सारा अनाज नष्ट हो गया सितम्बर माह मे रूक रूक कर हो रही बरसात से जहाँ धान की फसलो को जिवन दायनी हो रहा है वही लोगो के मकान गिरने का सिलसिला जारी हो गया है जिसमे चित्तू मौर्या मौर्या का मकान गिर गया जिससे खाने पिने का समान व पंखा तथा चारपाई 10बोरी चावल, गेहू आटा रखा हुआ था तथा दिघुली में रमकलीया स्त्री लालमनि चमार का मकान गिर गया जिसमे दश कुन्तल अनाज गेहू, चावल, चना, गद्दा, रचाई, चौकी, चारपाई नष्ट हो गया है।
बांध के गेट मैन ने दो खनन माफियाओं के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हलिया।
अदवा बांध के गेट मैन (इंचार्ज) कृपाशंकर तिवारी की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने दो खनन माफियाओं के खिलाफ सरकारी बांध की भूमि पर अतिक्रमण खनन कर गेट मैन को जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
अदवा नदी में खनन माफिया पत्थर बोर्डर का काफी अरसे से तोड़ान रहे थे जिसे रोकने गए गेटमैन को मारने दौड़े तथा तरह-तरह की धमकी दी गेटमैन जान बचाकर थाने सहित उच्च अधिकारियों को दूरभाष से अवगत कराया।
रविवार को सुबह अदवा बांध का गेट बंद करने के लिए गए देखा कि अहुगी खुर्द गांव निवासी सरताज अली,व भाई के द्वारा बांध के बगल नदी में पत्थर तोड़ रहे थे । पत्थर तोड़ने से मना करने के लिए दोनों व्यक्तियों के पास पहुंचे इतने में खनन माफिया आग बबूला होकर गेटमैन को गाली गुप्ता देते हुए मारने दौड़ पड़े तथा धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद अदवा बांध के गेट पर मत आना नहीं तो जान से मार दूंगा। गेटमैन भागकर जान बचाई। जिलाधिकारी समेत उच्च अधिकारियों को सूचना दिया था सोमवार को सहायक अभियंता किशलेय कुमार व अवर अभियंता नितेश मिश्रा ने थाने पर पंहुचकर मुकदमा दर्ज कराया ।
पट्टीदारो में खेत के जुताई में तमंचा से फायर करने का आरोप, थाने में दिया तहरीर
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिगढा गांव निवासी सावित्री देवी पत्नी छोटेलाल ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर शिकायत किया है कि सुबह दस बजे बेटा प्रमोद मौर्य 12 वर्ष खेत की जोतने के लिए अपने खेत पर गया था कि विपक्षी पट्टीदार गांव के ही पिता पुत्र दो की संख्या में बेटे को मारने लगे और घर से देशी तंमचा लेकर आया और देशी तमंचा से फायर कर दिया फायर की आवाज सुनकर अगल बगल के लोगो की भीड़ जुट गई और बेटे की जान को बचाया पीडित ने 112 पर फोन कर फायर करने की सूचना दिया मौके पर पंहुची पीआरवी की टीम ने देशी तमंचा तथा उसमे लगा फायर का खोखा ले लिया है।पीडित ने एक ब्यक्ति के नाम जद तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मोती सिंह का कहना है कि जानकारी मिली है पीआरवी की टीम को भेजा गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लालगज क्षेत्र में झमा झम वारिस से किसानों को मिलि राहत
लालगंज।
सोमवार को सुबह 8 बजे से क्षेत्र में वारिस होना सुरु होगई जिसमे करीब 50 मिनट तक बारिश हुई जिससे पानी के अभाव में सुख रही धान की फसल को संजीवनी सावित हुआ किसान रामधारी यादव का कहना है कि धान की फसल गले मे बाली आगई है इस बरसात से बहुत फायदा है और जहाँ किसी प्रकार की सिंचाई का साधन नही है वह के किसानों के लिए अधिक लाभ हुआ लेकिन अभी 15 दिन तक बरसात होंनी चहहिय।
हिंदी दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन
कैलहट (मिर्जापुर)।
राजदीप महाविद्यालय कैलहट ,मिर्जापुर के हिंदी विभाग द्वारा दिनांक 14-09-2020 कोआज प्रातः 10:00 बजे हिंदी दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राज बहादुर सिंह ने किया इंजीनियर राज बहादुर सिंह ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी प्रचार समिति वर्धा द्वारा 1953 में सरकार से आग्रह किया कि हिंदी दिवस का आयोजन किया जाना चाहिए तत्कालिन सरकार ने इसे स्वीकार करते हुए 14 सितंबर को वर्धा प्रस्ताव के अनुसार 14 सितंबर को हिंदी दिवस को मनाया जाने का निर्णय लिया ।हमारा देश स्वतंत्र होने के पश्चात भाषा के मामले में अन्य बहुत से मामलों शुरुआत से ही भ्रमित रहा है हमें पाकिस्तान और इजराइल वालों से सीख लेनी चाहिए कि वहां पर स्वतंत्र होने के पश्चात ही निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान में उर्दू भाषा ही राजभाषा रहेगी इजराइल में भी हिंदू भाषा राजभाषा है इन देशों में भारत की तुलना में हिंदी भाषा बोलने का अनुपात उन देशों के राज भाषा बोलने वालों की संख्या काफी कम है ।दुर्भाग्य है कि भारत की संविधान में इसका उल्लेख किया गया है । 15 वर्षों के पश्चात यानी 1965 से राजकाज की भाषा हिंदी होगी परंतु आज तक नहीं हो सका जैसा कि किसी व्यक्ति की विद्वता का मापदंड उसके शैक्षिक डिग्री से नहीं की जा सकती उसी तरह से हिंदी को भले ही राजभाषा के डिग्री ना मिली हो फिर भी हिंदी ने अपनी एकता ,मधुरता के बल पर अपना स्थान पाने में सक्षम रहा है। रविंद्र नाथ टैगोर ने कहा था कि परिवार से प्रेम करना राष्ट्र से प्रेम करने में बाधक नहीं हो सकता इसी तरीके से अपने स्थानीय भाषा से प्रेम करते हुए भी हिंदी से प्रेम किया जा सकता है हिंदी भारत की की ही नहीं विश्व में बोले जाने वाली भाषा है हिंदी की अपनी लिपि है जो किसी से उधार नहीं ली गई है अंग्रेजी का गुणगान करने वाले कथा तथाकथित लोग जानते हैं कि रोमन लिपि को स्वीकार कर अंग्रेजी कागज के फूल की तरह बिना सुगंध के चमक रही है भारत और हिंदी गौरव की बात है इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुधा रानी सिंह, आयोजक बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस.के. पांडेय, प्राचार्य डॉ. गायत्री देवी एवं अन्य अध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे
क्राइम ब्रांच एवम पुलिस ने पकड़ा संदिग्ध डीसीएम , मादक पदार्थ होने की संभावना
विन्ध्याचल।
सोमवार दोपहर विश्वसनीय सूत्रों की माने तो क्राइम ब्रांच एवम विन्ध्याचल पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के अमरावती चौराहा के पास से एक संदिग्ध डीसीएम पकड़ा जो कच्चा नारियल से भरा था टीम ने जब डीसीएम को खंगाला तो उसमें कुछ मादक पदार्थ मिला जिसे कब्जे में ले कर टीम द्वारा बरतर तिराहा स्थित काशी राम के बगीचे में लाया गया । जहा पर पूरा कच्चा नारियल छोटे वाहन से विन्ध्याचल थाने में सुरक्षित रखा गया जिसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया जाएगा । मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम , सीओ सिटी , थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय एवम भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी ।