जिगना। तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने से आक्रोशित करनी भांवा गांव के मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पंचायत भवन पर प्रधान को बुलाने को लेकर अड़े मजदूरों को अंततः मायूस हो वापस लौटना पड़ा। पंचायत भवन पर दोपहर मे काफी संख्या मे लामबंद होकर पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने जाबकार्ड बनवाने के नाम पर धांधलेबाजी करने का खुला आरोप लगाया। मजदूरों ने बताया कि मई जून की तपती धूप गर्मी मे चक मार्गों व तालाब मे खुदाई का काम करने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गांव की गलियों मे खडंजे पर मवेशी बांधे जाने से आवागमन बाधित हो रहा है। चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर उनके बैंक खाते के माध्यम से मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं प्रधान रामकृष्ण यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मजदूरी का भुगतान सीधे बैंक खाते से किया जाता है। कुछ लोग रंजिशन मजदूरों को गुमराह कर भड़का रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व बृजेश मिश्रा गणेश राजू शहजाद संदीप सुनील अमर बहादुर विनोद कुमार चिंतामनी शारदा प्रसाद आदि ने किया।
पति के मौत के बाद अपने को जिंदा सावित करने में महिला अधिकारियों के चौखट पर टेक रही है मत्था
मड़िहान, मिर्जापुर।
तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस एसडीएम अध्यक्षता में संपन्न हुआ संबंधित विभागों से 54 प्रार्थना पत्र पड़े चार का मौके पर निस्तारण किया गया लाक डाउन के बाद आयोजित तहसील दिवस पर थर्मल सकेनिग व कोविड की जांच करके फरियादियो को सभागार में जाने की अनुमति दी जाती रही राहकला गांव निवासी सरजू देवी पत्नी बोड़ई ने आरोप लगाया कि पति के मौत के बाद लेखपाल ने उसे ही मृत घोषित करके मृतक क्षेत्रीय लेखपाल ने जमीन को दूसरे व्यक्तियों के नाम वरासत कर दिया है
और वह अपने को जिंदा होने का सबूत लेकर अधिकारियों की चौखट पर मत्था टेक रही है एसडीएम शिव प्रसाद ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को तलब किया जांच कर रिपोर्ट मांगी कहा कि फर्जीवाड़ा करने वालो के खिलाफ कार्यवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया राजस्व निरीक्षक को हिदायत दिया कि प्रकरण की जांच तत्काल रिपोर्ट दे जिससे सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाई की जाय इस मौके पर तहसीलदार ओमप्रकाश पांडे,खण्ड विकाश अधिकारी राम मिलन यादव,एसडीओ विद्युत सुनील कुमार गुप्ता समेत संबंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
उपनिरीक्षक का पुतला फूंक अधिवक्ता ने जताया विरोध
कलवारी बाजार स्थित निजी जमीन पर दबंगों ने अनाधिकार कब्जा कर उस पर भवन निर्माण कर रहे थे जिस पर अधिवक्ता ने तहसीलदार न्यायालय में वाद दाखिल किया न्यायालय से स्थगन आदेश के बाद उस पर निमार्ण किया जाने लगा अधिवक्ता ने एसडीएम व पुलिस को लिखित शिकायत देकर रोकने के लिये कहा लेकिन किसी अधिकारियों ने मामले को सज्ञान में नही लिया जिस पर अधिवक्ता धरने पर बैठ गया तीन सप्ताह तक तहसील परिषर के बरामदे में बैठे अधिवक्ता को न्याय नही मिला तो मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे उपनिरीक्षक भरत प्रजापति का पुतला दहन कर एसडीएम व थाना अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी किया अधिवक्ता का कहना है कि तहसीलदार न्यायालय के स्थगन आदेश की अधिकारी अवहेलना कर है।और विपक्षियों से मिलकर उपनिरीक्षक रात में कब्जा करा रहे है।
अहरौरा।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खटखरीया में आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत ग्राम सभा की एक महिला भी आई आकाशी बिजली की चपेट में हालत नाजुक सुंदर पाल पुत्र द्वारिका पाल की दो भैंस
अकाशी बिजली की चपेट में आई महिला
बावन्ती पत्नी रामनिहोर पाल
जमालपुर(मीरजापुर)।
थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर रेलवे क्रासिग के पास देवरिया गाव के पास अवैध गांजा की बिक्री कर रहे सेल्समैन आकाश जायसवाल निवासी डवक को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।
सोमवार को अवैध गांजा की बिक्री कर रहे सेल्समैन को ग्रामीणों द्वारा मना करने पर वह ग्रामीणो से उलझ गया और बतरस करने लगा।आक्रोशित ग्रामीणो ने अवैध गांजा की बिक्री को बंद कराने को लेकर सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर दुकान बंद कराने की माग किया था और सेल्समैन को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया था।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया था और सेल्समैन को थाने ले आई थी।
थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने बताया कि अवैध गांजा बेचने वाले सेल्समैन को संबंधित धाराओ मे जेल भेज दिया गया है।
तमंचा से फायर करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुडपेली से मंगलवार की सुबह पुलिस ने देशी तमाचा से फायर करने वाले हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढा निवासी जग्गी लाल मौर्य को एसआई रामनगीना यादव ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।सोमवार की सुबह खेत की जुताई करा रहे किशोर के साथ मारपीट के बाद देशी तमंचा से फायर कर दिया जा जिससे किशोर बच गया किशोर की माता ने थाने में तहरीर दी थी।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
अमावस्या पर राम गया घाट पर पिंडदानियों का लगेगा जमावड़ा ,महामारी फैलने का होगा खतरा
विन्ध्याचल।
सर्वपितृ अमावस्या पर गुरुवार को विन्ध्याचल के राम गया घाट पर लाखों की संख्या में लोगो के जुटने की सम्भवना है । प्रत्येक वर्ष पितृ पक्ष के अमावस्या तिथि को राम गया घाट पर लाखों की भीड़ होती है ओर लोग अपने पितरो का तर्पण करते है । शिवपुर बाजार से लेकर रामगया घाट तक दोनों पटरियों पे दुकाने सजती है ,घाट पर हजारो की संख्या में नाई मौजूद रहते है और पूरा क्षेत्र पिंडदानियों से भरा रहता है । लोग अपने पितरों के शांति के लिए खोया, खीर ,जौ के आटा इत्यादि का पिंड बना कर पिंड दान करते है एवम गंगा स्नान कर जल देते है जिसके पश्चात यथाशक्ति दान दक्षिणा देने के पश्चात अपने गंतव्य को जाते है । प्रत्येक अमावस्या को लाखों की भीड़ सुबह से शाम तक होती है लेकिन वर्तमान में कोविड 19 के दृष्टिगत इतने ज्यादा में लोगो का जुटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी । शिवपुर रामगया घाट के मा तारा देवी मंदिर पुजारी विकास द्विवेदी ने बताया कि अमावस्या के दिन ओरतएक वर्ष लाखो की भीड़ होती है लेकिन इस वर्ष यदि भीड़ जुटती है को महामारी फैलने का डर है अभी तक प्रशासन के तरफ से अमावस्या के व्यवस्था के लिए कोई सूचना नही प्राप्त हुआ है ।
चुनार।
चुनार तहसील सभागार में तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी भू राजस्व हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वैश्विक महामारी कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सरकार द्वारा धीरे धीरे कार्य पटरी पर लाने की पहल शुरू की गयी है जिसके क्रम में मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित हुआ। तहसील दिवस में कुल 46 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें दो प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को समय से जांच कर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के लिए दिया गया |रामपुर सक्तेशगढ़ निवासी नीरज मिश्रा ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि गाँव सभा के आराजी नंबर639 काफी बड़ा रकबा है इससे सटे काश्तकारों की कीमती व कृषि योग्य भूमि है जिसे कुछ लोग अपना कहते हुए अवैध कब्जा करना चाहते हैं जिसे रोका जाना आवश्यक है।इस दौरान उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, तहसील दार अरुण कुमार गिरी, पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह खंड विकास अधिकारी पवन सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहें|
आकाशिय बिजली से युवक झुलसा हालत गम्भीर
मड़िहान थाना क्षेत्र के बहरछठ पटेहरा कला गांव निवासी 17 वर्षीय नीरज पुत्र लालजी अपने घर ओसरिये में खड़ा था उसी समय तेज चमक के साथ आवाज हुई और वह गिर कर अचेत हो गया उसके अगल बगल भी आधा दर्जन लोग थे सभी लोग गिरे किन्तु नीरज बेहोश हो गया परिजन निजी साधन से निजी हॉस्पिटल दीपनगर लाये जहा खबर लिखे जाने तक उपचार जारी है।
फोरलेन मे पाईप लाईन का काम कररहे ठेकेदार के चार लाख की पाइप पर चोरों ने किया हांथ साफ
ड्रमंण्डगंज बरौंधा चौकी लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट स्थित 27मील के पास रखी हुई कास्ट आयरन की 50नग पाइप को बीती रात चोर उठा ले गए।जिसकी कीमत चार चार लाख बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग सात के फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान हैण्ड पम्प सिप्टिंग व पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।निर्माण कार्य के ठेकेदार कुलदीप सिंह ने बरौंधा चौकी में तहरीर देकर कहां है की बीती रात को चोर हमारी पचास पाईप उठालेगये चौकी प्रभारी ने कहा चोरी का जल्द ही पर्दाफाश किया जियेगा।
पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक की कार्यवाही का विवऱण—*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 175 वें दिन दिनांक 15.09.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए 201 वाहनों का चालान किया गया।
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 175 वें दिन दिनांक 15.09.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करने व मॉस्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अबतक कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15(3),15(4) के तहत कार्यवाही करते हुए अबतक 370 व्यक्तियों से ₹ 109900/— जुर्माना वसूला गया ।