अन्याय के खिलाफ

समूह ख एवं ग में पांच साल संविदा के विरोध में सीवाईएसएस ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विमलेश प्रसाद (8299113438), मिर्जापुर। 

बुधवार को आम आदमी पार्टी की छात्र सभा सीवाईएसएस मिर्जापुर इकाई द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।   जिला कलेक्ट्रेट पर सभी  कार्यकर्ताओं ने  विरोध प्रदर्शन किया। कुलदीप तिवारी क्रांतिकारी प्रदेश सचिव ने कहाकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्र और नौजवान विरोधी सरकार है, सरकार बेरोजगारोंं को नौकरी और रोजगार देने में अक्ष्षम साबित हो रही है।

इस अक्षमता कोो छिपाने के लिए सरकार समूह ख व ग की भर्ती प्रक्रिया 5 साल संविदा कर देना चाहती है। यह एक प्रकार का काला कानून है, ऐसे काले कानून का हम सभी विरोध  करते हैं। यदि यह काला कानून बेरोजगार नौजवानोंं के हित में वापस नहीं हुआ तो सड़क से लेकर के संसद तक कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन  प्रदेश सरकार की होगी।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष गगन उपाध्याय , रफीक अहमद, प्रसांत त्रिपाठी, स्मृति गुप्ता , सत्यम मिश्रा, बिदुर बिंद, सील बिंद, सूरज यादव, गौरव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!