विमलेश प्रसाद (8299113438), मिर्जापुर।
बुधवार को हलिया बाजार के दर्जनों युवा एवं समाजसेवी ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। युवा शक्ति हलिया की ओर से बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। बीडीओ को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि केवल 25 30 साल पहले बनी एक नाली है, जो एकदम जर्जर अवस्था में है और बंद हो चुकी है। जिससे स्थिति बड़ी विकट हो चुकी है, जब भी बरसात का मौसम आता है तो पूरे उस बरसात के मौसम में यहां लगभग हर घर दुकान बैंक आदि में कई हफ्तों तक जलजमाव यथावत बना रहता है।
हलिया बाजार में नाली निर्माण मरम्मत के संबंध में हलिया ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ को युवा शक्ति हलिया द्वारा ज्ञापन दिया गया और मांग किया गया कि यथाशीघ्र नाली का मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाय। पत्रक सौंपने वालों में पवन मिश्रा, उमेश त्रिपाठी, शशि कांत पटेल ,जितेंद्र , शिवा अग्रहरी व धर्मेंद्र दुबे मौजूद रहे।