डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जनपद के मंझवा विधान सभा क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या आज भी लोगों को चिंतित और विचलित कर रही है। भैसा रेलवे स्टेशन के नजदीक नहर के किनारे किनारे रास्तों की खतरनाक स्थिति से हर कोई दो चार हो रहा था। सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। बड़े-बड़े गड्ढे जिसमें अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती थीं। वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र तिवारी ने लोगों की समस्या को देखते हुए अपने खर्च से राबिस मंगाकर मजदूर लगाकर सड़क को दुरुस्त कराया। राजन दुबे ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस मामले को जिला प्रशासन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया, लेकिन ब्राम्हण बस्ती, महामालपुर, सेमरी, बरेनी, रामचंद्रपुरा, भैंसा गांव, हरिजन बस्ती आदि के क्षेत्रों की जनता की समस्याओं का निदान नहीं हुआ था। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं का आवागमन रहा विधानसभा के चुनाव में भी वादों और समस्याओं के समाधान का झुनझुना पकड़ा दिया गया, लेकिन इलाके के लोग आज भी सुगम यातायात के लिए तरसते रहे। इलाके के लोगों की माने तो निरंतर यहां की समस्या सड़कों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से आवागमन के दौरान खतरा निरंतर बना रहा। भारी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा महिलाएं पुरुष बच्चे गर्भवती महिलाएं या क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति जब भी इस रास्ते से गुजरता था तो अपनी किस्मत को कोसता था, लेकिन स्थानीय निवासी विक्रम ने व अन्य ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र के भाजपा नेता व युवा समाजसेवी जितेंद्र तिवारी से जब ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्या को साझा किया तो जितेंद्र तिवारी के द्वारा तत्काल यातायात को सुगम बनाए जाने के लिए ट्रकों से राबिश मंगवा कर मजदूर के माध्यम से गड्ढों को भरवाया। जिससे क्षेत्र के लोगों ने वर्षों से चली आ रही समस्या का निदान पल भर में पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया और कहा की समाज की सेवा कैसे होती है, लोगों के दर्द को कैसे दूर किया जाता है, लोगो को युवा समाजसेवी जितेंद्र तिवारी से सीखना चाहिए।
इस मामले में जितेंद्र तिवारी के प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग पांच सौ मीटर की अत्यधिक जर्जर अवस्था की सड़क का मरम्मत करवाया गया है। चूरा डलवा देने से मजदूर के माध्यम से लेबलिंग करा दी गई है ताकि ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों में आने जाने के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, तो वही जितेंद्र तिवारी ने बताया कि वह निरंतर मंझवा विधानसभा के क्षेत्रों के नागरिकों के सम्मान की रक्षा के लिए व समस्या के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे। क्षेत्र की कोई भी समस्या किसी भी स्तर का हो यदि उनके संज्ञान में आता है, तो निस्वार्थ भाव से इलाके की समस्या का निदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।