ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)।
हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज पुलिस चौकी अंतर्गत देवहट गांव में सांप काटने से महिला की झाड़ फूंक व दवा पिलाने के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदामा देवी पत्नी स्वर्गीय मुखलाल बिंद उम्र लगभग 50 वर्ष अपने कच्चे मकान में शनिवार सुबह अलमारी में पैसे रखने के लिए गई जहां पहले से ही बिल में छिपा हुआ विषैले सांप ने डस लिया। आनन-फानन में परिजन सांप को पकड़ने के लिए गांव के ही बहादुर मुसहर को बुलाए जहां सर्प पकड़ने के दौरान बहादुर मुसहर को भी सांप ने काट लिया। काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर लिया गया है। परिजन बदामा देवी की हालत बिगड़ते देख झाड़ फूंक के लिए बरौंधा ले गए। बरौंधा से जवाब देने पर करनपुर ले गए जहां दवा पिलाने तथा झाड़-फूंक के दौरान महिला की मौत हो गई। बदामा देवी को तीन लड़के और दो लड़कियां है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सांप पकड़ने गया बहादुर मुसहर भी मृत
ड्रमंडगंज ( मीरजापुर)।
महिला बदामा देवी की मौत पर लोग बातचीत कर रहे थे कि बहादुर मुसहर की भी मौत की सूचना आ जाने से और भी गमगीन माहौल हो गया। बहादुर मुसहर को सर्प को पकड़ने के लिए बुलाया गया था।सर्प को पकड़ने के दौरान बहादुर मुसहर भी सर्पदंश का शिकार हो गया था। लोगों ने सोचा था कि बहादुर मुसहर को सर्प का विष नहीं लगेगा। बहादुर मुसहर के मौत से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। इस पहाड़ी क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष अनेक निवासी सर्पदंश के शिकार होते हैं और उनकी अकाल मृत्यु हो जाती है यह प्रत्येक वर्ष की कहानी है लेकिन शासन के स्तर पर कोई भी चिकित्सा की व्यवस्था नहीं है लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं कभी-कभी चमत्कार हो जाता है किसी व्यक्ति का जीवन बच जाता है नहीं तो अकाल मृत्यु हो जाती है शासन को इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है और इस समस्या का समाधान अति अनिवार्य है।