एजुकेशन

यूजीसी ने राम खेलावन सिंह पीजी कॉलेज को चार स्किल डेवलपमेंट कोर्स किये एलाट

0 विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल के सार्थक प्रयासों से मिली सफलता
0 कोर्स इसी वर्ष सत्र 2020-21 अगस्त से शुरू किया जा रहा, पाठ्यक्रमों करने के बाद विद्यार्थियों के लिए जॉब के कई रास्ते खुलेंगे
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा को स्कूल केंद्रित करने को लेकर किए जाने वाले प्रयासों के अंतर्गत यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नई दिल्ली के द्वारा देश के प्रतिष्ठित महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स करने के प्रावधान है। इसी क्रम में रामखेलावन सिंह पीजी कॉलेज कलवारी मड़िहान मिर्जापुर को 4 कोर्स एलाट किए गए हैं। कालेज के प्राचार्य डॉक्टर के एम सिंह ने बताया कि कालेज को स्किल डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा फूड प्रोसेसिंग, टेक्नोलॉजी, ऑर्गेनिक फार्मिंग डिजाइन और कंस्ट्रक्शन डिजाइन यह चार जॉब ओरिएंटेड कोर्स मिले हैं। इसमें 1 साल में डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाएगा यह कोर्स इसी वर्ष सत्र 2020-21 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और यूजीसी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा संचालित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए न्यूनतम फीस का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की जरूरतों और विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए यह प्रयास इलाके के लिए महत्वपूर्ण एवं कारगर साबित होगा, क्योंकि यह सभी उद्योग आधारित पाठ्यक्रम है। सभी पाठ्यक्रमों करने के बाद विद्यार्थियों के लिए जॉब के कई रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य हमारे प्रबंधक विंध्य भूषण से सम्मानित जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल के सार्थक प्रयासों और दूरदर्शी सोच के कारण संभव हुआ है। कालेज प्रबंध समिति की ओर से कालेज के समस्त स्टाफ को कॉलेज की सफलता पर बधाई दी गई है।
Baliraji
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!