डिजिटल डेे्क्स, मिर्जापुर।
कटरा कोतवाली अंतर्गत मंडी समिति पुलिस चौकी क्षेत्र के बथुआ तिराहा स्थित शीतला मंदिर के चैनल का ताला तोड़ने के बाद अंदर घुसे चोरों ने दानपात्र का कब्जा तोड़कर दानपात्र के अंदर से हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। यह स्थिति तब है जबकि शीतला मंदिर के ठीक सामने पुलिस का बूूथ बना हुआ है और यातायात नियंत्रण के लिए यहां पर पुलिस कर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी भी रहती है।
मंदिर के पुजारी अर्जुन माली ने बताया कि एकाउंटिंग शनिवार ना शनिवार को सायं आरती पूजा के बाद मंदिर का ताला बंद करके घर चले गए थे। रविवार को सुबह जब मंदिर खोलने के लिए पहुंचे, तो मंदिर के चैनल का ताला गायब था। चैनल खोलकर अंदर प्रवेश किया तो दानपात्र का कब्जा टूटा हुआ था और उसके अंदर से नकदी नोट और सिक्के गायब थे।
पुजारी अर्जुन माली ने बताया कि साल में दो बार नवरात्र से 1 सप्ताह पहले दानपात्र को खोल कर उसमें से सिक्के और नोट निकाले जाते हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी मंडी समिति अजय श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। पड़ताल किया जा रहा है कि कैसे और किन परिस्थितियों में चोरी हुई। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।