डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री व एसओजी टीम द्वारा थाना पड़री पर 24 अगस्त को सहकारी समिति परनपुर के गोदाम का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी खाद की चोरी का सफलता पूर्वक अनावरण किया गया। चोोीर के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-147/2020 धारा 457, 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। रविवार को सुबह समय 6.10 बजे, पतारसी सुरागरसी व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना पड़री पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा राज क्रेशर खदान के पास भेडुवा पहाड़ी ग्राम चाँदलेवा रोड से चोरी की 125 बोरी डी0ए0पी0 खाद (ईफ्को कम्पनी) को अभियुक्त रामलखन पटेल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बुजहां थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, अर्जुन प्रसाद पटेल पुत्र स्व0 नान्हूराम निवासी रायपुर कला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़, दीपक कुमार पटेल पुत्र राकेश कुमार निवासी हेतिमपुर बडगांव दुहा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, वीरेन्द्र पटेल पुत्र जगतबहादुर निवासी चोरबरवां बीरभानपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज के कब्जे से बरामद किया गया तथा चोरी में शामिल अपंजीकृत डीसीएम को भी बरामद किया गया।
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि हम पांच लोगो द्वारा इसी डीसीएम से दिनांक 23/24 अगस्त की रात्रि में परनपुर समिति के गोदाम के कमरे का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी चोरी कर लिए थे तथा ले जाकर भेडुआ पहाड़ी के सुनसान खादान में छिपा दिए थे आज उसको बेचना था तो निकाल कर ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हम चारो लोग पकड़ लिए गए, चोरी में शामिल हमारा एक साथी आदित्य पटेल पुत्र शिवबहादुर पटेल निवासी टिकरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ आज साथ में नही है।
वांछित अभियुक्त आदित्य पटेल पुत्र शिवबहादुर पटेल निवासी टिकरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
थाना पड़री पुलिस टीम से प्रनि वेकटेंश तिवारी,
उनि राकेश कुमार, उनि बीरबहादुर चौधरी,
हेका प्रदीप पाण्डेय, कां भगवानदास, कां संजय सिंह कां राहुल कुशवाहा, कां राजकुमार यादव, कां दीपक मौर्या, कां राजेश यादव, एस0ओ0जी0 टीम से
उनि जयदीप सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0, कां बृजेश कुमार सिंह, कां बीरेन्द्र सरोज, कां राजेश यादव
कां रविशेन सिंह, कां नितिन सिंह, कां मनीष सिंह शामिल रहे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 5,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।