डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार समाजवादी पार्टी ने जनपद में तहसील स्तरीय ज्ञापन सौप कर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना संकट , किसान , नौजवान , बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा , आरक्षण पर वार , कानून व्यवस्था ध्वस्त , समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीडन , भ्रष्टाचार और घोटालो पर नियंत्रण नहीं , महिलाएं – बच्चियां असुरक्षित , जनहित , से उदासीन सरकार पर कार्यवाही के लिएं राज्यपाल से मांग की।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रष्ट से नेता व हजारो कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए। सदर तहसील पहुँचकर एस.डी.एम सदर को राज्यपाल को सम्बोधीत ज्ञापन पत्र सौपा। पत्र सौपने वालो में – पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया , मुन्नी यादव , रोहित शुक्ला , जवाहरलाल मौर्या , अशोक यादव , आशीष यादव , प्रभात सिंह पटेल , सुभाष पटेल ,, संजय यादव , रामगोपाल बिंद , आनन्द त्रिपाठी , अभय यादव , नसीम कुरैशी , गिरधारी पाल , जैनेन्द्र सिंह , अभिषेक दुबे , मुकेश साहू , सत्यप्रकाश , भुपनारायण , कहैन्या यादव , बाके यादव , रलेश श्रीवास्तव , डॉ . अरविन्द श्रीवास्तव , चंदन यादव , राकेश यादव , सलीम बादशाह , अनिल यादव प्रधान , बब्बू यादव , जाहिद अख्तर , विशाल यादव , अतिक खां , सुनील यादव , विनोद यादव , उपेन्द्र तिवारी , सुरज यादव , दीपक मौर्या , इलियास खां , संजय चौरसिया , लवकुश प्रजापती आदि लोग रहे। लालगंज तहसील पर जिलाउपाध्यक्ष चौधरी श्याम नारायण यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एस.डी.एम लालगंज को ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौंपने वालो में जुम्मन खां , हरिशंकर यादव , अरविंद यादव , अशोक मिश्रा , गणेश यादव , शकिल अहमद , आदि सैकड़ो लोग रहें ।
चुनार तहसील पर पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल जी के नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ताओं ने एस.डी.एम चुनार को राज्यपाल को सम्बोधीत ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने वालों में – रवि प्रकाश त्रिपाठी , पंकज उपाध्याय , सुरेश पटेल , नसीम अन्सारी , कुतूबुदीन अन्सारी , स्वामी जी , सुधांशू पटेल , विजय यादव , आदि सैकड़ों लोग रहें । मड़िहान तहसील पर पूर्व जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एस.डी.एम मडिहान को पत्र सौप कर पत्र में इंगित मांगों पर ध्यान दिलाते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधीत ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने वालों में – शैलेष पटेल , संतवीर मौर्या , गौतम उपाध्याय , कमलेश पाठक , जमूना यादव , राजेश सोनकर आदि लोग रहें ।